छीना झपटी करने वाला युवक गिरफ्तार, साथी फरार

थाना डिवीजन नंबर चार की पुलिस ने छीना झपटी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 11:06 PM (IST)
छीना झपटी करने वाला युवक गिरफ्तार, साथी फरार
छीना झपटी करने वाला युवक गिरफ्तार, साथी फरार

जागरण संवाददाता, जालंधर

थाना डिवीजन नंबर चार की पुलिस ने छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। वहीं उसका दूसरा साथी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। दोनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार युवक की पहचान सुफियान निवासी चौक सूदां व फरार आरोपित की पहचान सन्नी निवासी मखदूमपुरा के रूप में हुई है।

थाना डिवीजन नंबर चार के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों लाल रतन सिनेमा निवासी डा. गुलशन ने शिकायत दी थी कि लाल रतन सिनेमा के पास दो स्कूटी सवार युवक उनका मोबाइल छीन फरार हो गए थे। मामले की जांच कर रहे एएसआइ सुच्चा सिंह ने सीसीटीवी की जांच कर आरोपितों की पहचान कर ली थी। शुक्रवार देर शाम सुच्चा सिंह को सूचना मिली कि इलाके में छीना झपटी करने वाला युवक सूदां चौक के पास घूम रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद कर ली है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में यह सामने आया है कि सुफियान एक कपड़े की दुकान पर काम करता है और शहर में अपने साथी सन्नी के साथ मिलकर छीना झपटी करता है। देर रात तक पुलिस फरार आरोपित सन्नी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में हुई छीना झपटी की अन्य वारदातें भी हल हो सकती हैं।

chat bot
आपका साथी