जालंधर की यूनिवर्सिटी के पीछे पीजी में छिपा था पत्नी को मरने के लिए मजबूर करने वाला पति, पुलिस ने दबोचा

रामा मंडी के दकोहा का रहने वाला आरोपित पति सोनू को अदालत में पेश कर पुलिस ने चार दिन का रिमांड ले लिया है। विवाहिता के ससुर गिरधारी सिंह को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 01:38 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 01:42 PM (IST)
जालंधर की यूनिवर्सिटी के पीछे पीजी में छिपा था पत्नी को मरने के लिए मजबूर करने वाला पति, पुलिस ने दबोचा
बस्ती बावा खेल थाने के इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिल कुमार जानकारी देते हुए व (दाएं) मृतका शिल्पा की फाइल फोटो।

जालंधर, जेएनएन। पत्नी को ताने मारकर खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाला पति फगवाड़ा की एक यूनिवर्सिटी के पीछे पीजी में छुपा हुआ था, जहां से बस्ती बावा खेल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। रामा मंडी के दकोहा का रहने वाले आरोपित पति सोनू को अदालत में पेश कर पुलिस ने चार दिन का रिमांड हासिल किया है। विवाहिता के ससुर गिरधारी सिंह को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बीते दस अक्टूबर को आदर्श नगर की विवाहिता की खुदकुशी करने के बाद पति व ससुर के खिलाफ मरने के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया था।

यह है मामला

इंद्रप्रस्थ होटल के नजदीक आदर्श नगर में रहने वाले हरी सिंह ने बताया था कि उनकी बेटी शिल्पा की शादी 27 अप्रैल 2019 को रामा मंडी के दकोहा स्थित भुल्लर कालोनी के सोनू के साथ हुई थी। शादी के बाद उसका पति सोनू और ससुर गिरधारी उसे परेशान करने लगे। वह शिल्पा को कहते थे कि वो मंगलीक है और हर समय बीमार रहती है। पति कहता था कि उसे छोड़ दे और तलाक दे दें। जिससे वह काफी परेशान रहने लगी थी।

करीब एक साल यह सिलसिला चलता रहा। उनसे दुखी होकर अगस्त महीने में राखी के दिन वो मायके आदर्श नगर आ गई। उसने कहा कि ससुराल वाले उसे टार्चर करते हैं और उसकी कोई इज्जत नहीं करते। शुक्रवार देर शाम उसने कोई जहरीली वस्तु निगल ली। अस्पताल पहुंचने तक उसने दम तोड़ दिया।

सुसाइड नोट में यह लिखा था...

सुसाइड नोट में यह लिखा था कि उनको बहुत शौक है ना मेरे को छोड़ने का तो अब मैं छोड़ कर जा रही हूं। मौत के जिम्मेदार ससुराल वाले पुलिस कार्रवाई से न बचें, इसके लिए शिल्पा ने दो सुसाइड नोट तैयार किए। इसमें एक घर से मिला, जिसमें उसने लिखा कि ‘मैं शिल्पा अपनी जिंदगी को खत्म करने जा रही हूं, तंग आकर। उसके जिम्मेदार मेरे ससुराल वाले होंगे, उन्होंने हमेशा तंग किया शादी के बाद’। दूसरा सुसाइड नोट उसने अपनी सहेली को भेजा था। उसमें लिखा ‘ मैं शिल्पा सुसाइड कर रही हूं, उसके जिम्मेदार मेरे ससुराल वाले होंगे, उनकी वजह से मैं अपनी जिंदगी से हार मानकर मर रही हूं।

उन्होंने मेरे को कभी अपना नहीं समझा। मैंने अपने पति को हमेशा प्यार किया पर उन्होंने हमेशा मेरे को दूर रखा। सब कुछ अच्छा होते हुए भी मेरे पास कुछ नहीं। हमेशा मुझे मेंटली परेशान किया। हर रोज सास ने मेरे को मरने पर मजबूर किया। पति को भी भड़काती थी। पति ने साल तक मेरा हाल तक नहीं पूछा। हमेशा लड़ते रहते हैं, मेरे को छोड़कर उनके पास हमेशा फोन से फुरसत नहीं है। अाज जो भी मेरे को सुनना पड़ता है, वो मेरे ससुराल वालों की वजह से, उनको बहुत शौक है ना मेरे को छोड़ने का तो अब मैं छोड़ कर जा रही हूं।

chat bot
आपका साथी