वालीबाल लीग में खिलाड़ी व कोच अपने रिस्क पर लेंगे हिस्सा

बेसलाइन वेंचर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अगले वर्ष फरवरी में प्राइम वालीबाल लीग करवाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:38 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:38 PM (IST)
वालीबाल लीग में खिलाड़ी व कोच अपने रिस्क पर लेंगे हिस्सा
वालीबाल लीग में खिलाड़ी व कोच अपने रिस्क पर लेंगे हिस्सा

जागरण संवाददाता, जालंधर : बेसलाइन वेंचर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अगले वर्ष फरवरी में प्राइम वालीबाल लीग करवाई जा रही है। लीग शुरू होने से पहले ही विराम लग सकता है। लीग को वालीबाल फेडरेशन आफ इंडिया से अलग रखा है। फेडरेशन के साथ लीग को कोई लेना देना नहीं है। अब लीग शुरू होने से पहले खिलाड़ियों व कोचों की कई इंक्वायरी फेडरेशन के पास पहुंच रही है। क्रिकेट व कबड्डी की तरह देश में वालीबाल की लीग शुरू होने जा रही थी। लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दिसंबर में होनी थी। लीग में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसमें 24 मैच खेले जाने थे। लीग को लेकर फेडरेशन ने खेल इंडस्ट्री सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में फेडरेशन के महासचिव अनिल चौधरी ने कहा कि लीग फेडरेशन के साथ मिलकर नहीं हो रही है। लीग का फेडरेशन के साथ कोई कनेक्शन नहीं है। खिलाड़ी व कोच लीग में अपने रिस्क पर हिस्सा लेने की बात कही है। वर्ष 2022 में होने वाली एशियन गेम्स में पुरुष व महिला वालीबाल टीम की जानकारी भी इंडियन ओलिंपिक संघ को दी जानी है।

chat bot
आपका साथी