पिम्स का वीडियो वायरल, विद्यार्थियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

पिम्स कैंपस के अंदर हुई मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:52 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:52 PM (IST)
पिम्स का वीडियो वायरल, विद्यार्थियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
पिम्स का वीडियो वायरल, विद्यार्थियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

जागरण संवाददाता, जालंधर

पिम्स कैंपस के अंदर हुई मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 1.22 मिनट के इस वीडियो में युवकों का एक गुट एक युवक को बेरहमी से पीटता दिखाई दे रहा है। इस वायरल वीडियो ने पिम्स की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर युवकों ने पीड़ित युवक के कपड़े भी फाड़ डाले। इस मामले को लेकर जब पिम्स के रेजिडेंट डा. अमित सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि वीडियो पुराना है, जिस पर कार्रवाई की गई थी। फिलहाल दोनों ही पक्षों के बीच समझौता हो गया है। इसके बाद कैंपस के अंदर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दोनों ही विद्यार्थी कैंपस के ही हैं। हालांकि प्रबंधन की तरफ से मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। थाना सात के प्रभारी कमलजीत सिंह का कहना है कि कुछ दिन पहले दो विद्यार्थियों के बीच मारपीट हुई थी। इसके बाद दोनों ही पक्षों को थाने बुलाया गया और बच्चों के भविष्य को देखते हुए समझौता हो गया था। किसी भी तरफ से शिकायत पुलिस को नहीं दी गई थी। दोनों बच्चों के माता-पिता डाक्टर हैं।

chat bot
आपका साथी