'पटाखों पर देवी-देवताओं की तस्वीरे बर्दाश्त नहीं'

सर्वधर्म सेवा समिति ने पटाखों पर देवी-देवताओं की तस्वीरें हटवाने को लेकर मोर्चा खोल रखा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:30 PM (IST)
'पटाखों पर देवी-देवताओं की तस्वीरे बर्दाश्त नहीं'
'पटाखों पर देवी-देवताओं की तस्वीरे बर्दाश्त नहीं'

जागरण संवाददाता, जालंधर

सर्वधर्म सेवा समिति ने पटाखों पर देवी-देवताओं की तस्वीरें हटवाने को लेकर मोर्चा खोला है। जिले में बैठकें करने के बाद बुधवार को डीसीपी गुरमीत सिंह को मांगपत्र देकर ऐसे पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई है।

समिति के प्रदेश चेयरमैन संदीप पाहवा, प्रदेश युवा अध्यक्ष विनय कपूर व जिला प्रधान मुनीश बाहरी ने कहा कि दीपावली को लेकर कई थोक कारोबारियों ने आर्डर देकर माल मंगवाना शुरू कर दिया है। इसमें अधिकतर पटाखों पर देवी-देवताओं की तस्वीरें लगी हुई होती हैं। बाहरी ने कहा कि अगर किसी भी कारोबारी ने देवी-देवताओं के फोटो वाले पटाखे बेचने का प्रयास किया तो इसका विरोध किया जाएगा। डीसीपी ने व्यापारियों के साथ बैठक करके समिति की इस मांग को पूरा करवाने का आश्वास दिया। इस मौके पर देवराज गौरी, केवल कृष्ण व मनी कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी