ग्रामीण सेहत डिस्पेंसरियों के फार्मेसी अफसर 20 से करेंगे हड़ताल

राज्य की ग्रामीण सेहत डिस्पेंसरियों में सेवाएं देने वाले लगभग 1100 ग्रामीण हेल्थ फार्मेसी अफसर 20 अप्रैल से हड़ताल करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 02:15 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 02:15 AM (IST)
ग्रामीण सेहत डिस्पेंसरियों के फार्मेसी अफसर 20 से करेंगे हड़ताल
ग्रामीण सेहत डिस्पेंसरियों के फार्मेसी अफसर 20 से करेंगे हड़ताल

जागरण संवाददाता, जालंधर

राज्य की ग्रामीण सेहत डिस्पेंसरियों में सेवाएं देने वाले लगभग 1100 ग्रामीण हेल्थ फार्मेसी अफसरों ने 20 अप्रैल से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।

ग्रामीण हेल्थ फार्मेसी अफसरों ने उनकी मांगें न माने जाने के रोष स्वरूप 20 अप्रैल से राज्य भर में कोरोना ड्यूटियों का बायकाट करने का फैसला लिया है। जिला प्रधान ने कहा कि ग्रामीण हेल्थ फार्मेसी अफसर पिछले 15 सालों से सरकारी ग्रामीण सेहत डिस्पेंसरियों में ठेके पर कम वेतन पर काम करते आ रहे हैं। पिछले एक साल से भी अधिक समय से कोरोना महामारी के दौरान इमरजेंसी ड्यूटी दे रहे हैं। बीते काफी समय से वेतन में बढ़ोतरी की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन विभाग के मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा टालमटोल की नीति अपना रहे हैं। हंसराज ने बताया कि ग्रामीण हेल्थ फार्मेसी अफसरों का न तो वेतन बढ़ाया जा रहा है और न ही पूरा स्केल दिया जा रहा है, इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया है।

chat bot
आपका साथी