फड़ी एसोसिएशन कारोबार के साथ कर रही धर्म का प्रचार : रिकू

विधायक सुशील रिकू ने कहा कि न्यू सब्जी मंडी फड़ी एसोसिएशन द्वारा गए दुर्गा महोत्सव में कहा कि फड़ी एसोसिएशन कारोबार के साथ-साथ धर्म का भी प्रचार कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:22 PM (IST)
फड़ी एसोसिएशन कारोबार के साथ कर रही धर्म का प्रचार : रिकू
फड़ी एसोसिएशन कारोबार के साथ कर रही धर्म का प्रचार : रिकू

जागरण संवाददाता, जालंधर

विधायक सुशील रिकू ने कहा कि न्यू सब्जी मंडी फड़ी एसोसिएशन द्वारा कारोबार के साथ-साथ मानवता की सेवा व धर्म का प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा त्योहारों के सीजन से पहले करवाए गए मां दुर्गा पूजा महोत्सव में जिले भर से श्रद्धालु शामिल हुए हैं। इसके लिए संस्था के प्रधान रवि शंकर गुप्ता व उनकी टीम बधाई की पात्र है। मकसूदां स्थित न्यू सब्जी मंडी में जारी मां दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक सुशील रिकू ने संस्था को हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। मां दुर्गा पूजा का आगाज श्री गणेश वंदना के साथ हुआ।

इसके उपरांत संकीर्तन मंडली के सदस्यों ने मां दुर्गा की उपासना की। इस दौरान उन्होंने 'हे देवी मां, हे देवी मां, कर दो कृपा' व 'सुंदर सजा तेरा दरबार भवानी करदो बेड़ा पार भवानी' सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। रवि शंकर गुप्ता ने कहा कि मां दुर्गा पूजा करवाने का दौर पिछले कई वर्षो से निरंतर जारी है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए लोग परिवार सहित शामिल होकर इसे मनाते हैं। विधायक ने रवि शंकर गुप्ता को सम्मानित किया। वहीं संस्था की तरफ से विधायक सहित अतिथियों को सम्मानित किया गया। आरती पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन भी किया गया। विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत प्रतिमा को विसर्जन के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष सुनील केवट, संगठन सचिव बिहारी लाल, कोषाध्यक्ष अनिल सिंह, महासचिव मदन चौधरी, सह संगठन सचिव अमीरी लाल गुप्ता, संगठन सचिव पवन महाथा, गणेश साह, विपन सिंह, तुलसी, अजय कुमार महाथा, जनक राज केसरी, सीता राम, नंदलाल गुप्ता व एके चौधरी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी