बदली बाजार की नुहार, इलेक्ट्रानिक्स के शोरूम हुए गुलजार

बाजार की नुहार फिर से बदल गई है। तेजी से आनलाइन शापिग की तरफ शिफ्ट हो रहे ग्राहकों के पांव फिर से शोरूमों की तरफ लौट आए है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 01:40 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 01:40 AM (IST)
बदली बाजार की नुहार, इलेक्ट्रानिक्स के शोरूम हुए गुलजार
बदली बाजार की नुहार, इलेक्ट्रानिक्स के शोरूम हुए गुलजार

जागरण संवाददाता, जालंधर : बाजार की नुहार फिर से बदल गई है। तेजी से आनलाइन शापिग की तरफ शिफ्ट हो रहे ग्राहकों के पांव फिर से शोरूमों की तरफ लौट आए है। टच फिलिग के साथ-साथ एक जैसे दाम होने के चलते ग्राहक आनलाइन के स्थान पर शोरूम में जाकर खरीदारी को तरजीह देने लगे है। इलेक्ट्रानिक्स मार्केट में ऐसा सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। दीवाली से पहले ग्राहक शोरूमों पर जाकर खरीदारी कर रहे है और विभिन्न स्कीमों का लाभ भी ले रहे है। व्यापारियों की मानें तो आनलाइन पर शिफ्ट हो चुके उपभोक्ता भी अब व्यक्तिगत तौर पर खरीदारी को प्राथमिकता देने लगे है।

दरअसल, कुछ साल पहले तक आनलाइन शापिग को प्रमोट कर रही कंपनियों ने ग्राहकों को अपनी ओर शिफ्ट करने के लिए कई तरह की स्कीमें दी थी। दाम में काफी अंतर आने के बाद लोग आनलाइन शापिंग को प्राथमिकता देने लगे। शोरूम पर जाकर उत्पाद के माडल व दामों की जानकारी जुटाने के बाद आनलाइन में दाम कम होने पर लोग वहीं से खरीद लेते थे। इससे कई शोरूम भी बंद होने के कगार पर आ खड़े हुए थे। इसके साथ ही कईयों ने कारोबार में भी बदलाव कर लिया था। कंपनियों की नई पालिसी के बाद से फिर से दुकानों व शोरूमों में रौनक लौट आई है। आफलाइन काउंटर रिस्पांस ज्यादा होता है

सर्कुलर रोड नजदीक भगवान वाल्मीकि गेट स्थित रिपी रेडियोज के गुरप्रीत सिंह बताते है कि पिछले कुछ समय से विभिन्न कंपनियों के उत्पाद केवल आनलाइन ही बेचे जाते थे। अब उपभोक्ता का रिस्पांस काउंटर पर अधिक होने के चलते कंपनियां फिर से हर उत्पाद शोरूम में भी उपलब्ध करवाती है। दामों में अंतर खत्म होने के बाद फिर से ग्राहक शोरूमों पर आ रहे है। क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर स्कीमें भी एक जैसी होना दुकानदारों के लिए सुखद पहलू है। शापिग की टच फिलिग को मिल रही तरजीह

फगवाड़ा गेट स्थित आहलुवालिया इलेक्ट्रिक्लस के बलजीत सिंह आहलुवालिया बताते है कि टच फिलिग के साथ शापिग करने को लेकर लोगों में उत्साह बरकरार है। अभी तक ग्रामीण इलाकों के लोग ही व्यक्तिगत तौर पर खरीदारी करने आते थे, लेकिन नई पालिसियों के बाद अब शहरी ग्राहक भी शोरूम में आ रहे है। पारिवारिक माहौल में खरीदारी का सकून मिलता है

इलेक्ट्रानिक्स कारोबारी जतिंदरपाल सिंह बताते है कि आनलाइन व शोरूम पर दामों में अंतर खत्म होने के बाद पारिवारिक माहौल में खरीदारी करने की परंपरा भी फिर से चल पड़ी है। लोग फिर से परिवार के साथ शापिग करने के लिए आ रहे है। इसके लिए शोरूम व दुकानों पर भी फैमिली टेबल लगाने पड़े है।

chat bot
आपका साथी