निगम प्रशासन-यूनियनों के टकराव में जनता पिस रही, सड़कों पर कूड़े ने बढ़ाई परेशानी

नगर निगम यूनियनों और निगम प्रशासन में टकराव से शहर में कूड़े की समस्या एक बार फिर बढ़ रही है। प्रत्यक्ष रूप से यूनियनें और निगम प्रशासन का यह दावा है कि हड़ताल नहीं है और अन्य कारणों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है लेकिन इसकी समस्या लोगों को झेलनी पड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 01:57 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 01:57 AM (IST)
निगम प्रशासन-यूनियनों के टकराव में जनता पिस रही, सड़कों पर कूड़े ने बढ़ाई परेशानी
निगम प्रशासन-यूनियनों के टकराव में जनता पिस रही, सड़कों पर कूड़े ने बढ़ाई परेशानी

जागरण संवाददाता, जालंधर

नगर निगम यूनियनों और निगम प्रशासन में टकराव से शहर में कूड़े की समस्या एक बार फिर बढ़ रही है। प्रत्यक्ष रूप से यूनियनें और निगम प्रशासन का यह दावा है कि हड़ताल नहीं है और अन्य कारणों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है, लेकिन इसकी समस्या लोगों को झेलनी पड़ रही है। रविवार और सोमवार को शहर के डंपों से कूड़ा नहीं उठाया गया था। मंगलवार को भी कूड़ा उठाने का काम करीब चार घंटे देरी से शुरू हुआ। तीन दिनों में करीब 1200 टन कूड़ा डंपों पर आ गया। शहर की प्रमुख सड़कों पर बने मेन डंपों से मंगलवार को नगर निगम की गाड़ियों और ठेकेदार की गाड़ियों ने करीब 425 टन कूड़ा उठाया है लेकिन अब भी करीब 700 टन से ज्यादा कूड़ा डंपों पर है। सभी प्रमुख डंपों के अलावा कॉलोनियों के छोटे डंपों से कूड़ा पूरी तरह नहीं उठाया जा सका। इसी बीच ड्राइवर एंड टेक्निकल यूनियन की मांगों को लेकर मंगलवार को कई बार बैठक हुई। हेल्थ एंड सैनिटेशन एडहॉक कमेटी के चेयरमैन बलराज ठाकुर, सदस्य जगदीश समराए, अवतार सिंह ने मेयर कमिश्नर से अलग-अलग मीटिग की। यूनियन की कमिश्नर की मौजूदगी में भी मीटिग हुई। इसके बावजूद अब भी समस्या का पूरा समाधान नहीं हो पाया है। यूनियन कई मांगों को लेकर अड़ी हुई है। इनमें सबसे मुख्य मांग हेल्थ एंड सैनिटेशन कमिटी के नए सिस्टम को लेकर है। हालांकि एडहॉक कमेटी यह दावा कर रही है कि नए सिस्टम को लेकर यूनियन सहमत हो रही है लेकिन यूनियन नेता इससे साफ इंकार कर रहे हैं। चेयरमैन बलराज ठाकुर और मेंबर जगदीश समराए का कहना है कि यूनियन के साथ बात सकारात्मक ढंग से आगे बढ़ रही है और दो दिनों में मामला सुलझा लेंगे। यूनियन दे चुकी है 10 से काम ठप करने की चेतावनी

ड्राइवर एंड टेक्निकल यूनियन ने अपना 13 सूत्रीय एजेंडा कमिश्नर को सौंपा हुआ है और चेतावनी दे रखी है कि अगर उनकी मांगे ना मानी गईं तो 10 जून से कामकाज ठप कर दिया जाएगा। इनमें से कई मांगों पर मंगलवार को सहमति बनी हैं लेकिन कई मांगों को लेकर टकराव बना है है। -----------

कई इलाकों में डोर टू डोर कलेक्शन भी प्रभावित

नगर निगम यूनियनों से टकराव के कारण कई इलाकों में डोर टू डोर कूड़ा इक्ट्ठा करने का काम भी प्रभावित रहा। मंगलवार को कई इलाकों में कूड़ा नहीं उठाया गया। इससे डंपों पर कूड़ा कम पहुंचा। वरियाणा डंप पर पहुंच रहे कूड़े की मॉनिटरिग के अनुसार नगर निगम की गाड़ियों ने 91 चक्कर लगाए जिसमें इन गाड़ियों ने 356 टन कूड़ा वरियाणा डंप पर पहुंचाया जबकि प्राइवेट गाड़ियों ने 69 टन कूड़ा डंप पर पहुंचाया। ------------ डंप पर आया नया डोजर

वरियाणा डंप पर कूड़े को संभालने के लिए नया डोजर आ गया है। पुराना ठेका समाप्त होने के बाद निगम के नए ठेकेदार ने काम संभाल लिया। इससे डंप पर कूड़ा संभालने में आसानी होगी क्योंकि पुराना ठेकेदार बार-बार काम रोक रहा था। ठेकेदार कूड़े को संभालने के लिए दो डोजर लगाएगा। अभी एक डोजर आया है और कुछ ही दिनों में दूसरा डोजर भी आ जाएगा। पिछले कुछ दिनों में कूड़ा उठाने में आई रुकावट के लिए पुराने ठेकेदार की भी बड़ी भूमिका थी।

chat bot
आपका साथी