डाॅ. आंबेडकर चौक में मेयर और विधायक बेरी के खिलाफ नारेबाजी, सफाई न करवाने का आरोप Jalandhar News

संस्थाओं ने अाराेप लगाया कि डॉ. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस की जानकारी होने के बावजूद भी सफाई व्यवस्था का इंतजाम नहीं किया गया और न ही चौक को सजाया गया है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 10:59 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 01:18 PM (IST)
डाॅ. आंबेडकर चौक में मेयर और विधायक बेरी के खिलाफ नारेबाजी, सफाई न करवाने का आरोप Jalandhar News
डाॅ. आंबेडकर चौक में मेयर और विधायक बेरी के खिलाफ नारेबाजी, सफाई न करवाने का आरोप Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। संविधान निर्माता डॉ. बीआर आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के दौरान डॉ. बीआर आंबेडकर चौक में मेयर जगदीश राज राजा और विधायक राजेंद्र बेरी को विरोध का सामना करना पड़ा।

कार्यक्रम में डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मेयर जगदीश राज राजा के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि डॉ. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस की जानकारी होने के बावजूद भी सफाई व्यवस्था का इंतजाम नहीं किया गया और न ही चौक को सजाया गया है।

इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब सरकार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप जारी करने में देरी कर रही है, जिससे स्टूडेंट्स को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार छात्रों की पढ़ाई पर भी राजनीति कर रही है। इस तरह के फैसले छात्रों की पढ़ाई को प्रभावित करते हैं, जिससे उनके भविष्य पर असर पड़ सकता है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी