रेत से भरे टिप्पर गांव सेलकियाना से निकालने पर भड़के लोग, प्रदर्शन

गांव सेलकियाना में सतलुज दरिया से चलते खड्ड से रेत के भरे टिप्पर गांव से निकालने का लोगों ने विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 08:13 PM (IST)
रेत से भरे टिप्पर गांव सेलकियाना से निकालने पर भड़के लोग, प्रदर्शन
रेत से भरे टिप्पर गांव सेलकियाना से निकालने पर भड़के लोग, प्रदर्शन

संवाद सूत्र, अपरा

गांव सेलकियाना में सतलुज दरिया से चलते खड्ड से रेत के भरे टिप्पर गांव से निकालने को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन करते युवाओं के उनके घरों से काबू करने के लिए दो घरों की जबरन तलाशी ली। इससे गांववासी भड़क गए और रास्ता बंद कर धरना लगा दिया।

पूर्व पंच अमरीक सिंह, बलवीर बीरा पुआरी, पंचजीत राम, पंच सुखजिदर कौर, पंच दरसो, पूर्व सरपंच बख्शीश राम, पंच दारा सिंह, पूर्व पंच बलदेव सिंह, मनजीत पुआरी, काका नंबरदार, हरजिदर सिंह पंच, हरबंस सिंह, बलदेव राम पूर्व पंच, जोगिदर पाल नंबरदार, उत्तम सिंह, सुखदेव सिंह, सुखविदर सिंह, अवतार सिंह, बलवीर राम पंच, मक्खन राम, कश्मीर लाल, हैप्पी, कश्मीर लाल, हरिदर व जिदर ने बताया कि सतलुज दरिया पर चल रहे रेत के खड्ड से ठेकेदार धक्केशाही से गांव से रेत से भरे टिप्पर गुजार रहा है। उनका कहना है कि रेत का खड्ड लसाड़ा से पुआरी की जमीन में स्थित है। रेत से भरे टिप्परों के कारण गांव की गलियां धस चुकी हैं। इस कारण रेत के ठेकेदारों ने गांव के श्मशानघाट में रास्ता बनाकर टिप्परों को गुजारना शुरू कर दिया है, जबकि उक्त जगह पर बच्चों की कब्रें हैं। आरोप है कि गांववासियों ने इसका विरोध किया तो लसाड़ा पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे दो युवकों के घर में घुसकर धक्केशाही की। इसके विरोध में इकट्ठी हुई महिलाओं व लोगों ने ठेकेदारों व पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। मामले की सूचना मिलते ही सीनियर नेता अमृतपाल भोंसले मौके पर पहुंचे तो डीएसपी फिल्लौर हरलीन सिंह, एसएचओ गोराया परमिदर सिंह, सुखविदर पाल सिंह चौकी इंचार्ज अपरा व पुलिस चौकी लसाड़ा से भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गया। डीएसपी हरलीन सिंह ने कहा कि गांववासियों से धक्केशाही नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही सारा मामला हल कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी