ढाई साल के मासूम से मोबाइल छीनकर भागे दो युवकों को लोगों ने पकड़ा

भार्गव कैंप के पास स्थित ईश्वर नगर में अपनी मां के साथ बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहे मासूम से दो युवक मोबाइल छीनकर भाग गए जिन्हें लोगों ने पकड़ लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 08:32 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 08:32 PM (IST)
ढाई साल के मासूम से मोबाइल छीनकर भागे दो युवकों को लोगों ने पकड़ा
ढाई साल के मासूम से मोबाइल छीनकर भागे दो युवकों को लोगों ने पकड़ा

जागरण संवाददाता, जालंधर

भार्गव कैंप के पास स्थित ईश्वर नगर में अपनी मां के साथ बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहे ढाई साल के मासूम से स्कूटी सवार दो युवकों ने मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार होने की कोशिश करने लगे। बच्चे की मां के शोर मचाने पर लोगों ने स्कूटी सवारों का पीछा कर उन्हें कैंप अड्डे के पास पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों के पास से बच्चे से छीना हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ। इसके बाद लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की। घटना की सूचना थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दी गई, लेकिन मौके पर पुलिस एक घंटे के बाद पहुंची। इसके बाद लोगों ने दोनों ही युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया।

थाना भार्गव कैंप के एएसआइ हरविदर सिंह ने बताया कि दोनों ही युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। ईश्वर नगर निवासी विक्की ने बताया कि दोपहर ढाई बजे के करीब उनकी पत्नी अपने बेटे के साथ घर के बाहर बैठी हुई थी। इस दौरान एक स्कूटी पर सवार होकर दो युवक आए और गली के दो चक्कर लगाए। चक्कर लगाने के बाद युवकों ने उनके बच्चे के हाथ में पकड़ा फोन छीन लिया और फरार हो गए, जिन्हें इलाके के लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों ही युवक इलाके में दिहाड़ी मजदूर का काम करते हैं।

chat bot
आपका साथी