पीडीएवी ने मनाया पुलिस शहीद दिवस

पुलिस डीएवी स्कूल पीएपी कैंपस में पुलिस शहीद दिवस मनाने के लिए समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:12 PM (IST)
पीडीएवी ने मनाया पुलिस शहीद दिवस
पीडीएवी ने मनाया पुलिस शहीद दिवस

जासं, जालंधर : पुलिस डीएवी स्कूल पीएपी कैंपस में पुलिस शहीद दिवस मनाने के लिए समारोह करवाया गया। इसमें अंग्रेजी निबंध लेखन, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई। प्रिसिपल डा. रश्मि विज ने छात्रों को पुलिस शहीदी दिवस की एतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत करवाया तथा उन्हें यह भी बताया कि आतंकवाद के परीक्षण के समय में स्कूल कैसे अस्तित्व में आया। उन्होंने विशेष रूप से कार्यक्रम देखने आए पुलिस अधिकारियों का भी अभिनंदन किया। टीम में डीएसपी जसवीर सिंह, इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह और सब इंस्पेक्टर गुरबख्श सिंह आदि शामिल थे। निर्णायक मंडल में कंवलप्रीत कौर थीं। पुलिस शहीदी दिवस समारोह के अंतर्गत शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 12वीं कक्षा की छात्रा दिलप्रीत कौर ने भाषण के द्वारा पुलिस की भूमिका के बारे में बताया। शहीदों की बहादुरी पर एक गीत और डांस प्रस्तुत किया गया। आदित्य ने पंजाबी कविता प्रस्तुत की।

chat bot
आपका साथी