जालंधर में डीएवी कालेज के बाहर पीसीसीटीयू के सदस्यों ने मैनेजमेंट कमेटी के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

डीएवी कालेज जालंधर में डीएवी कालेज कोर्डिनेशन कमेटी के प्रधान डा. बीबी यादव के दिशा निर्देशों के अनुसार लोकल पीसीसीटीयू यूनिट के सदस्यों ने कालेज के बाहर तीसरे दिन भी 1100 बजे से लेकर 100 बजे तक दो घंटे का शांतिपूर्वक रोष प्रदर्शन किया|

By Rohit KumarEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 02:30 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 02:30 PM (IST)
जालंधर में डीएवी कालेज के बाहर पीसीसीटीयू के सदस्यों ने मैनेजमेंट कमेटी के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन
डीएवी कालेज जालंधर के बाहर पीसीसीटीयू यूनिट के सदस्यों ने रोष प्रदर्शन किया।

जालंधर, जेएनएन। डीएवी कालेज जालंधर में डीएवी कालेज कोर्डिनेशन कमेटी के प्रधान डा. बीबी यादव के दिशा निर्देशों के अनुसार लोकल पीसीसीटीयू यूनिट के सदस्यों ने कालेज के बाहर तीसरे दिन भी 11:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक दो घंटे का शांतिपूर्वक रोष प्रदर्शन किया। मैनेजमेंट द्वारा पीसीसीटीयू लोकल यूनिट पर कोर्ट केस किए जाने की पूरे यूनिट ने निंदा की। डीएवी मैनेजमेंट कमेटी के इस तानाशाही रवैये पर सारे अध्यापक वर्ग में व्यापक रोष है।

इस रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता पीसीसीटीयू के जरनल सेक्रेटेरी प्रो सुखदेव सिंह रंधावा, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटेरी डा. संजीव धवन, पीसीसीटीयू यूनिट के प्रधान प्रो. शरद मनोचा और सचिव प्रो अशोक कपूर ने की। जरनल सेक्रेटेरी प्रो सुखदेव सिंह रंधावा ने कहा कि अगर अध्यापकों की लंबे समय से अटकी हुई मांगे समय पर न मानी गई तो संघर्ष को और तीखा किया जाएगा।

गौर हो कि डीएवी कालेज में धरना कॉलेज से पचास मीटर की दूरी पर लगाया गया, क्योंकि कालेज के प्रिंसिपल ने कोर्ट से स्टे आर्डर ले लिया था। रंधावा ने शिक्षकों के इस लोकतांत्रिक हक को कुचलने के प्रयास की भरपूर निंदा की। इस धरने में प्राध्यापकों ने डीएवी कालेज प्रबंधक कमेटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| प्रधान प्रो. शरद मनोचा ने बताया कि काफी लंबे समय से डीएवी कालेज प्रबंधक कमेटी, नई दिल्ली कालेज प्राध्यापकों की जायज मांगों को नजरअंदाज करती आ रही है।

इस मौके पर पीसीसीटीयू के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटेरी डा. संजीव धवन, प्रो कमलदीप, प्रो मनोज कुमार, प्रो मनीष खन्ना, प्रो राजीव शर्मा, डा. नवजीत, प्रो एकजोत, प्रो डीके मंड, प्रो सेजे तलवाड, प्रो नवीन सेनी, प्रो नवीन सूद,  प्रो अमित शर्मा, प्रो शीतल अग्रवाल, प्रो आशु मेहता, प्रो पंकज गुप्ता, प्रो राजीव शर्मा, प्रो अमित जैन, प्रो राजीव पूरी, प्रो पूजा शर्मा, प्रो एनके नेब, प्रो राज कुमार, प्रो मीनाक्षी मोहन, डा. सीमा शर्मा, प्रो पुनीत पूरी, प्रो दीपक वधावन, प्रो कुंवर राजीव, डा. मनु सूद, डा. अनु गुप्ता, प्रो बलविंदर सिंह, प्रो चंदर सिक्का, प्रो विपन झांजी, प्रो इशा सहगल, डा. ललित गोयल, प्रो मनीष अरोड़ा, प्रो एसके मिड्डा, प्रो राजेश पराशर, प्रो राम कुमार, प्रो रेणुका मल्होत्रा, प्रो तनु महाजन आदि ने हिस्सा लिया|

chat bot
आपका साथी