चीनी मिल भोगपुर ने किसानों को गन्ने की अदायगी शुरू की

चीनी मिल भोगपुर ने किसानों को गन्ने की अदायगी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:25 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:25 PM (IST)
चीनी मिल भोगपुर ने किसानों को गन्ने की अदायगी शुरू की
चीनी मिल भोगपुर ने किसानों को गन्ने की अदायगी शुरू की

संवाद सहयोगी, भोगपुर

द भोगपुर सहकारी चीनी मिल लिमिटेड के 3000 टीसीडी शुगर प्लांट सहित 15 मेगावाट बिजली उत्पादक प्लांट की पिराई सीजन का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा ने किया था। मिल के जनरल मैनेजर अरुण कुमार अरोड़ा ने बताया कि मौजूदा पिराई सीजन के लिए हलका इंचार्ज मोहिंदर सिंह केपी द्वारा तय 360 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से 2021-22 के गन्ने की अदायगी शुरू कर दी गई है।

चेयरमैन परमवीर सिंह पम्मा व जनरल मैनेजर अरुण कुमार ने किसानों से ताजा, साफ गन्ना ही मिल को सप्लाई करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मिल द्वारा 36 लाख क्विटल गन्ना बांड किया गया है और मिल इस गन्ने की पिराई के लिए पूरी तरह सक्षम है। इस मौके पर डायरेक्टर गुरदावर राम, मनजीत सिंह ढिल्लों, हरजिदर सिंह, सुखजिदर सिंह, सतनाम सिंह, भुपिदर सिंह, रणदीप सिंह राणा, संदीप निज्जर, जतिन्द्र सिंह, सुखदीप सिंह, प्रेम बहादर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी