स्टेट पब्लिक स्कूल शाहकोट में पवित्र, निम्रत व गुरलीन ने मारी बाजी

सीबीएसई दसवीं के घोषित परिणाम में स्टेट पब्लिक स्कूल शाहकोट का परिणाम शानदार रहा। पवित्र सिंह ने 96.6 निम्रत कौर ने 96 व गुरलीन कौर ने 95.4 फीसद अंक लेकर पहले तीन स्थानों पर कब्जा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:13 PM (IST)
स्टेट पब्लिक स्कूल शाहकोट में पवित्र, निम्रत व गुरलीन ने मारी बाजी
स्टेट पब्लिक स्कूल शाहकोट में पवित्र, निम्रत व गुरलीन ने मारी बाजी

संवाद सूत्र, शाहकोट : सीबीएसई दसवीं के घोषित परिणाम में स्टेट पब्लिक स्कूल शाहकोट का परिणाम शानदार रहा। पवित्र सिंह ने 96.6, निम्रत कौर ने 96 व गुरलीन कौर ने 95.4 फीसद अंक लेकर पहले तीन स्थानों पर कब्जा किया। जबकि लवलीन कौर ने 93.8 फीसद अंक लेकर चौथा स्थान पाया।

इसके अलावा सुखप्रीत कौर ने 91.6 फीसद, अशलीन कौर ने 90.8 फीसद, प्रभदीप कौर ने 90 फीसद, सुखराज सिंह ने 89.6 फीसद, परनीत कौर ने 89.4 फीसद, आंचल ने 89.2 फीसद, शानदीप सिंह ने 88.2 फीसद, गुरलीन कौर ने 88.4 फीसद, अंश छाबड़ा ने 86.6 फीसद, जशन प्रीत कौर ने 87.2 फीसद, गुरलीन कौर ने 87.2 फीसद, गुरलीन कौर ने 87.2 फीसद, नवरूप कौर ने 85.8 फीसद, महक प्रीत कौर ने 85.8 फीसद, हरलीन कौर ने 84.6 फीसद, महरजोत ने 83.4 फीसद, डिपल ने 83 फीसद, गुरचकण ने 80.8 फीसद, सुमन प्रीत कौर ने 80.4 फीसद, एशनूर ने 80.1 फीसद अंक प्राप्त करके स्कूल का मान बढ़ाया।

68 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक, 65 विद्यार्थियों ने 90 से लेकर 80 फीसद तक अंक प्राप्त किए। सात विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 90 फीसद से अधिक व 80 फीसद में 15 विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त किए। स्कूल अध्यक्ष डा. नरोत्तम सिंह, उपाध्यक्ष डा. गगनदीप कौर व स्कूल के प्रिसिपल कंवरनील कमल ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी