पटवारी छोड़ेंगे अतिरिक्त सर्किलों का काम, प्रभावित होगा मुआवजा वितरण

सोमवार से पटवारी अतिरिक्त सर्किलों का काम नहीं करेंगे जिससे जालंधर बाईपास का मुआवजा वितरण का काम प्रभावित होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 03:23 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 03:23 AM (IST)
पटवारी छोड़ेंगे अतिरिक्त सर्किलों का काम, प्रभावित होगा मुआवजा वितरण
पटवारी छोड़ेंगे अतिरिक्त सर्किलों का काम, प्रभावित होगा मुआवजा वितरण

जागरण संवाददाता, जालंधर

अगले सप्ताह की शुरुआत पटवार सर्किलों में लोगों के लिए परेशानी ला सकती है। सोमवार से प्रदेश भर के पटवारी अतिरिक्त सर्किलों का काम छोड़ देंगे और मात्र अपनी तैनाती वाले सर्किल का ही कामकाज देखेंगे। इससे जालंधर बाईपास के निर्माण के लिए हुए जमीन अधिग्रहण का मुआवजा वितरण भी प्रभावित हो जाएगा। मुआवजा वितरण की शुरुआत 27 जून से होने जा रही है, जिसके लिए पटवारियों को रजिस्टर वगैरह तैयार करने के लिए कहा गया था।

रेवेन्यू पटवार यूनियन के अध्यक्ष सालिग राम ने सोमवार को पटवारियों की तरफ से अतिरिक्त सर्किलों का काम छोड़ देने की पुष्टि की गई है। उन्होंने कहा कि जालंधर में ही पटवारियों के 401 पद हैं, लेकिन 125 से भी कम पटवारी मौजूद हैं। इसकी वजह से पटवारियों को कई-कई सर्किल देखने पड़ रहे हैं। पटवारियों के पास काम का इतना बोझ है कि उसका असर सेहत पर पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी