पा¨सग आउट परेड में दिखाया दम, नहीं हैं किसी से कम

पंजाब पुलिस में चयन के बाद पंजाब आर्मड पुलिस शिक्षण केंद्र जालंधर छावनी में साढ़े तीन महीने की ट्रे¨नग पूरी होने पर पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 02:23 AM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 02:23 AM (IST)
पा¨सग आउट परेड में दिखाया दम, नहीं हैं किसी से कम
पा¨सग आउट परेड में दिखाया दम, नहीं हैं किसी से कम

जागरण संवाददाता, जालंधर : पंजाब आ‌र्म्ड पुलिस प्रशिक्षण केंद्र जालंधर में मंगलवार को नौ महीने की ट्रे¨नग पूरी करने के बाद 689 महिला कांस्टेबल पा¨सग आउट के बाद ड्यूटी देने रवाना हुई। पा¨सग आउट परेड समारोह में डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर हरदीप ¨सह ढिल्लों ने बतौर मुख्य मेहमान शामिल होकर पा¨सग आउट परेड से सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। नई बनीं महिला कांस्टेबलों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके परिवार के लोग पंजाब भर से आए थे।

नौ माह की सख्त पुलिस ट्रे¨नग के बाद फूल से फौलाद बनीं महिला कांस्टेबलों ने जब पा¨सग आउट परेड के बाद हथियारों से जौहर दिखाने शुरू किए तो पीएपी मैदान का पंडाल दर्शकों की तालियों से गूंज उठा। महिला रंगरूटों ने एक हाथ से कारबाइन जैसे हथियार के सारे पुर्जे खोलकर और फिर एक हाथ से सारे पुर्जे जोड़कर दिखाने जैसे करतब दिखाए। मास पीटी में महिला रंगरूटों ने कमाल के अनुशासन और दमखम का परिचय दिया। इस मौके पर बैंड स्टाफ ने जोश व वीर रस से भरी धुन बजाकर दर्शकों को जोश से भर दिया। इसके बाद जब महिला रंगरूटों ने लुप्त हो रहे लोकनाच लुड्डी पेश किया तो दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। मौके पर आईपीएस कुलदीप ¨सह, आईपीएस नौनिहाल ¨सह, आईपीएस अनीता पुंज, आईपीएस ते¨जदरपाल ¨सह, आईपीएस ते¨जदर पाल ¨सह, आईपीएस जसकरण ¨सह, आईपीएस पीके सिन्हा, आईपीएस एसके कालिया विशेष तौर पर उपस्थित थे।

इस मौके पर मुख्य मेहमान डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर हरदीप ¨सह ढिल्लों ने पुलिस ट्रे¨नग में पास होने पर महिला रंगरूटों को बधाई देते हुए कहा कि वे ईमानदारी व संविधान के अनुसार अनुशासन में रहकर सेवा भावना से ड्यूटी करें। ढिल्लों ने कहा कि अगर नई बनी महिला कांस्टेबल हर महीने अपने वेतन से दो हजार रुपये डाकघर में खाता खोलकर जमा कराएं तो जब तक वो नौकरी से रिटायर होंगी, तब तक उनके खाते में एक करोड़ रुपये जमा हो चुका होगा। ऐसे में भ्रष्टाचार करने का किसी के मन ख्याल नहीं आएगा। ढिल्लों ने कहा कि पंजाब पुलिस की महिला जवान किसी भी तरह से पुरुष जवानों से कमतर नहीं हैं, इसलिए तय किया गया है कि राज्य में होने जा रहे पंचायत व नगर परिषद चुनाव में हर जिले में इन महिला जवानों को पांच पांच बूथों पर तैनात किया जाएगा, बूथों को अकेले महिला पुलिस ही कंट्रोल करेंगी। हर चुनौती का सामना करने में सक्षम : मंजीत कौर

बैच नंबर 171 की आलराउंड प्रथम रही श्री मुक्तसर साहिब जिले की मंजीत कौर ने कहा कि पीएपी जालंधर में उस्ताद सब इंस्पेक्टर रछपाल ¨सह की नौ महीने की दी पुलिस ट्रे¨नग ने उसे फूल से फौलाद बना दिया है। अब हम हर चुनौती और हर हालात का मुकाबला करने को पूरी तरह से सक्षम हैं। वहीं आलराउंड दूसरे नंबर पर रही होशियारपुर की रेखा रानी ने कहा कि अब हमारे जिस्म पर वर्दी है और अब हम कमजोर नहीं बल्कि कमजोर लोगों की मदद करने में सक्षम हैं, यह सोच कर ही दिल खुशी से भर जाता है। बेटी ने साबित कर दिया वो बेटों से भी दो कदम आगे : सीमा

ट्रे¨नग पूरी कर पुलिस कांस्टेबल बनीं पठानकोट की रमा चौधरी की मां सीमा अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर कफी गर्व महसूस कर रही थी। उसने कहा कि उनके परिवार के लोग तो शुरू से ही कहते थे कि बेटियां बेटों से कमतर नहीं होती। आज बेटी ने साबित कर दिया कि वो बेटों से भी दो कदम आगे हैं। मुझे अपनी बेटी पर नाज है। गर्व से सिर ऊंचा हो गया है : गुरमेज

जालंधर के शाहकोट की संदीप कौर के पिता गुरमेज ¨सह ने इस मौके पर कहा कि आज उनकी बेटी ने कड़ी मेहनत से पुलिस ट्रे¨नग पूरी कर ली है और वो पुलिस जवान बन गई है। अब वो लोगों को इंसाफ दिलाएगी। आज मेरी बेटी ने मेरा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। मुझे अपनी बेटी पर गर्व है। बेटी ने सपना सच कर दिखाया : सु¨रदरपाल

पटियाला के बख्शीवाला गांव की गुरप्रीत कौर के पिता सु¨रदरपाल ¨सह ने कहा कि वो शुरू से ही चाहते थे कि उनकी संतान पुलिस में भर्ती होकर देश व समाज की सेवा करे। आज बेटी गुरप्रीत ने उनका देखा सपना सच कर दिखाया। उन्हें अपनी बेटी पर नाज है। वर्दी में घर आई बेटी को सलाम करेंगे : भू¨पदर ¨सह

पटियाला की जगदीप कौर के पिता भू¨पदर ¨सह ने इस मौके पर कहा कि बेटी पुलिस वाली बन गई है, परिवार खुश है। जब वो पुलिस की वर्दी में घर आएगी तो उसे वो खुद सलाम करेंगे। बेटी ने कुल का नाम रोशन कर दिया। भगवान हर किसी को ऐसी बेटी दे।

chat bot
आपका साथी