करवाचौथ पर सजने के लिए ढेरों आफर

24 अक्टूबर को मनाए जाने वाले करवाचौथ को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:00 AM (IST)
करवाचौथ पर सजने के लिए ढेरों आफर
करवाचौथ पर सजने के लिए ढेरों आफर

प्रियंका सिंह, जालंधर

24 अक्टूबर को मनाए जाने वाले करवाचौथ को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके दुल्हन की तरह सजती हैं। इसके लिए अभी से सैलून और पार्लरों में महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है। इसको लेकर सैलून और पार्लरों की तरफ से भी कई तरह के पैकेज आफर जारी किए गए हैं। इसमें कुछ सैलून वाले मेकअप पैकेज के साथ मेहंदी फ्री में लगा रहे हैं तो कुछ फुल मेकअप पर 30 से 40 फीसद तक की छूट दे रहे हैं।

करवा चौथ पर महिलाएं अपने मेकअप पर खास ध्यान देती है। अपनी सुंदरता में मेकअप के जरिए चार चांद लगाती हैं। इसलिए वो पहले से ही मेकअप आर्टिस्ट बुक कर रही हैं। मेकअप में भी ज्यादातर एचडी मेकअप को महिलाएं तरजीह दे रही हैं। इसके अलावा जेल नेल आर्ट, स्टोन नेल आर्ट, डिफ्रेंट कलर नेल आर्ट एवं वन फ्लावर हेयर स्टाइल को पसंद कर रही हैं। महिलाओं की पसंद को देखते हुए इन मेकअप पर भारी छूट दी जा रही हैं। केवल महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी करवाचौथ पर आफर दिए जा रहे हैं। हेयर सपा और थ्रेडिग केवल 50 रुपये में

हरपज मेकओवर की संचालक हरप्रीत बख्शी ने बताया कि वह करवाचौथ पर बंपर आफर लेकर आई हैं। इसमें हेयर स्पा के साथ थ्रेडिग केवल 50 रुपये में कर रही हैं। इसका वो महिलाएं भी लाभ ले सकती हैं जो पैसों की कमी के कारण सैलून नहीं जा सकतीं। इसके अलावा नए मेहंदी डिजाइन भी बहुत कम कीमत में लगा रही हैं। इसके साथ ही मेकअप पर भी भारी डिस्काउंट दे रही हैं। स्टाल में लगाई जा रही 100 रुपये में मेहंदी

न्यू इमेज इंस्टीट्यूट की एमडी पूजा सिंह ने बताया कि करवाचौथ पर उनके इंस्टीट्यूट द्वारा बंपर आफर दिए जा रहे हैं। मेहंदी के लिए सुबह 10 बजे से शाम को छह बजे तक स्टाल लगाया जा रहा है, जिसमें 100 रुपये में मेहंदी लगाई जा रही है। इसके अलावा ब्राइडल मेकअप पर 40 फीसद छूट दी जा रही है। करवाचौथ स्पेशल पैकेज में फेस ब्लीच, फेशियल, आर्म वैक्स, मैनीक्योर, पैडिक्योर व थ्रेडिग की सर्विस केवल 999 रुपये में दी जा रही है। डिटाक्स 2500 रुपये में कर रहे हैं। मेकअप के साथ नेल आर्ट पर भी स्पेशल आफर

क्वींस पैराडाइज ब्यूटी सैलून की संचालक सुमन वर्मा ने बताया कि करवाचौथ के लिए महिलाएं पहले से बुकिग करवा रही हैं। हेयर स्टाइल और नेल आर्ट पर उनका काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इसे देखते हुए हम बंपर आफर दे रहे हैं। इसमें पार्टी मेकअप, आइलैशेस हेयर स्टाइल केवल 1499 रुपए में करवा सकती हैं। महिला ही नहीं बल्कि पुरुष के लिए भी आफर

जिक यूनीसेक्स सैलून की मालकिन कोमल ने बताया कि वह करवाचौथ पर केवल महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी पैकेज आफर लेकर आई हैं। महिलाओं के लिए पार्टी मेकअप के साथ हेयर स्टाइल और आइलैशेस 1500 रुपये में तो पुरुषों के लिए स्किन व्हाइटनिग, फेशियल, हेयर स्पा, हेड वाश, हेयर स्टाइल और हेयर कट इसी कीमत में कर रही हैं। नेल आर्ट में 30 फीसद तक की छूट

नेल आर्टिस्ट प्रियंका बत्रा ने बताया कि ज्वेलरी ड्रेस और मेकअप के साथ महिलाओं में नेल आर्ट को लेकर भी काफी क्रेज बढ़ा है। करवाचौथ के लिए वो ड्रेस के साथ मैचिग नेल आर्ट करवाना ज्यादा पसंद कर रही हैं। इसमें ज्यादातर मार्बल आर्ट विद गिलटर, टाइगर प्रिट नेल आर्ट, स्टोन नेल आर्ट व मल्टी कलर नेल आर्ट को अपना रही है। उन्होंने बताया कि हर नेल आर्ट पर उनकी तरफ से 30 फीसद की छूट दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी