प्रकाशोत्सव व घल्लूघारा दिवस पर गुरु घर में की अरदास

श्री गुरु हरगोबिद साहिब जी के प्रकाशोत्सव तथा घल्लूघारा दिवस को लेकर समागम का आयोजन गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन प्रबंधक कमेटी की तरफ से शनिवार को हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 01:04 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 01:04 AM (IST)
प्रकाशोत्सव व घल्लूघारा दिवस पर गुरु घर में की अरदास
प्रकाशोत्सव व घल्लूघारा दिवस पर गुरु घर में की अरदास

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री गुरु हरगोबिद साहिब जी के प्रकाशोत्सव तथा घल्लूघारा दिवस को लेकर समागम का आयोजन गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन प्रबंधक कमेटी की तरफ से शनिवार को हुआ। इसमें समूची मानवता की भलाई को लेकर अरदास की गई। प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह ढींडसा और महासचिव गुरमीत सिंह बिट्टू ने जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की। इसके बाद लंगर वितरित किया गया। इस दौरान गुरमीत बिट्टू ने कहा कि गुरु साहिबान की शहादत को कतई भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर उनके साथ सुरेंद्र सिंह, बल्लू बहल, विपिन हस्तीर, बावा बाबा, हीरा सिंह, जसकीरत सिंह जस्सी, हैरी लुबाना, मनकीरत सिंह, नितीश मेहता, दिनेश कुमार, सिमरन सिंह, गुरप्रीत सिंह जोगी, सुखबीर सिंह, प्रभजीत सिंह, परमप्रीत सिंह, जगमोहन सिंह व मोनू सिंह मौजूद थे।

मानवता की सेवा के साथ मनाया घल्लूघारा दिवस

जागरण संवाददाता, जालंधर : सिख तालमेल कमेटी ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरुदेव नगर व भाई कन्हैया जी सेवक दल के सहयोग से मानवता की भलाई के लिए घल्लूघारा दिवस मनाया। अरदास के उपरांत दो हजार लोगों का मास्क वितरित किए। इसके बाद लंगर वितरित किया गया। इस दौरान तेजिदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा हरप्रीत सिंह नीटू तथा मनजीत सिंह ठुकराल ने कहा कि कौम की रक्षा के लिए दी गई शहादत सदैव सम्मान का पात्र रहेगी। इस मौके पर राजविदर सिंह नगल डैम वालों ने अरदास की सेवा निभाई। इस अवसर पर सतपाल सिंह सिद्धकी, राजेंद्र सिंह मिगलानी, हरजीत सिंह, कुलजीत सिंह कालड़ा, गुरविदर सिंह नागी, बलदेव सिंह गतका मास्टर, हरजीत सिंह खालसा, हरप्रीत सिंह सोनू, गुरविदर सिंह सिद्धू, जितेंद्र सिंह कोहली, बलजीत सिंह, परमवीर सिंह, गोल्डी भाटिया, राजेंद्र सिंह संत नगर, लखबीर सिंह लकी, पवनदीप सिंह, हरमनजोत सिंह, अमनदीप सिंह, दर्शन सिंह व गुरमीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी