कठार में श्रीचंद्र महाराज का 527वां प्रकाशोत्सव मनाया

सतगुरु हरि दास उदासीन आश्रम कपूर ढेपुर अड्डा कठार में भगवान श्री चंद्र महाराज का 527वां प्रकाशोत्सव मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:40 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:40 PM (IST)
कठार में श्रीचंद्र महाराज का 527वां प्रकाशोत्सव मनाया
कठार में श्रीचंद्र महाराज का 527वां प्रकाशोत्सव मनाया

संवाद सूत्र, आदमपुर : सतगुरु हरि दास उदासीन आश्रम कपूर ढेपुर अड्डा कठार में भगवान श्री चंद्र महाराज का 527वां प्रकाशोत्सव मनाया गया। रब्बी बाणी श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए व भगवान श्री चंद्र महाराज की बाणी मात्रा साहिब के जाप किए। इसके बाद रागी भाई हरपाल सिंह विरदी जालंधर, भाई परमजीत सिंह माणकराई, भाई जसपाल सिंह होशियारपुर ने संगत को गुरबाणी कीर्तन से निहाल किया।

इस मौके पर संत बाबा गुरबचन दास जी चक्क लादियां वालों ने कहा कि ब्रह्मलीन संत सुरिदर दास जी द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों को विधिपूर्वक संचालक संत प्रदीप दास जी चला रहे हैं, जिन्हें महापुरुषों का आशीर्वाद प्राप्त है। संत प्रदीप दास जी ने समूह संत महापुरुषों का धन्यवाद करते हुए डेरा सचखंड बल्लां के गद्दीनशीन संत निरंजन दास जी महाराज का शुक्राना किया। संत बहादर सिंह मिट्ठा टिवाना होशियारपुर वालों ने भी प्रवचन किए।

संत महापुरुषों में संत हरचरण दास शाम चौरासी, संत निर्मल सिंह ढहा, संत गुरमुख सिंह सज्जना, संत जसपाल सिंह ओडरे वाले, पूर्व संसदीय सचिव देसराज सिंह धुग्गा, बीबी कुलजीत कौर धुग्गा, राम कृष्णी मैहमी यूके, कुलदीप चुंबर, आशु चोपड़ा, महिदर महेड़ू, सतपाल साहलों, मनोहर बैंस, सेशन जज किशोर कुमार, डीसी भाटिया, तहसीलदार मनोहर लाल, नरिदर सिंह विरदी, डा. जगदीश चंद्र, ज्ञानी जोगिदर सिंह, संत देसराज दरावां, शिव कुमार पीर दिल्ली, बलवीर बैंस, सतीश कुमार शाम चौरासी, नरिदर सिंह विरदी, महिदर कुमार कानूनगो, मैनेजर नरेश भट्टी, रेंज अफसर रिटा. सतपाल सिंह, रोशन लाल सौंधी, दिलबाग सिंह परसरामपुर, जसविदर सिंह होशियारपुर, सालग राम कानूनगो, संतोख सिंह सिकंदरपुर, तरसेम लाल, बाबू प्यारा लाल, जगदीश लाल, राजेश कुमार होशियारपुर, दीप कौर नसराला, कमलेश रानी, नीरू नंदा, बीबी सत्या, बीबी लज्जेया, बाबू किशन दास महे, मास्टर सुरजीत सिंह, योगराज, राम प्रकाश डीएसपी, विक्की समेत भारी संख्या में संगत मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी