छप्पड़ की जमीन पर 24 लाख से विकसित होगा पार्क

वार्ड एक में आते चक्क जिदा में 70 मरला जमीन पर 24 लाख रुपये की लागत से पार्क विकसित होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:35 PM (IST)
छप्पड़ की जमीन पर 24 लाख से विकसित होगा पार्क
छप्पड़ की जमीन पर 24 लाख से विकसित होगा पार्क

जागरण संवाददाता, जालंधर : वार्ड एक में आते चक्क जिदा में 70 मरला जमीन पर 24 लाख रुपये की लागत से पार्क विकसित होगा। जमीन को पार्क में विकसित करने का काम रविवार को विधायक बावा हैनरी ने शुरू करवाया। पार्क की बाउंड्री वाल, फुटपाथ और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा। शहीद-ए-आजम भगत सिंह वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने छप्पड़ बंद होने के बाद इस जमीन पर पार्क विकसित करने का मुद्दा विधायक के सामने रखा था। सोसायटी के अध्यक्ष राजिदर नागरा ने इस जमीन के पार्क के रूप में विकसित होने से गांव जिदा के अलावा पश्चिम विहार, तूर एनक्लेव, अमृत विहार, नव ज्योति कालोनी और आसपास के इलाकों के लोगों को फायदा मिलेगा।

इस मौके पर पार्षद दीपक शारदा, सुखदेव सिंह बाठ, अवतार नागरा, अश्विनी कुमार, मोहिदर सिंह, सुभाष यादव, सुरजीत सिंह फौजी, जगदेव कौर बल, प्रमोद शर्मा, गुरदीप सिंह, बलबीर सिंह, जीवन सिंह, जगदीश देयोल, गुरशरण सिंह, परम दास, जगदीश स्याल, तरसेम, काका, रणजीत सिंह राज, तूफान सिंह, कुलदीप निक्की, हरजीत सिंह, सतपाल तूर, अजय तूर, सुनील अरोड़ा, प्रवीण कुमार, शंकर लाल, लक्खू राम, सतपाल, जसबीर सिंह, प्रीतम सिंह, किरण बाला, कुलविदर सिंह, अवतार सिंह, नीतू, कमल, पिकी, कंचन, सुखविदर कौर, कुलदीप शारदा, सीमा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी