अभिभावकों ने फीस के विरोध में किया प्रदर्शन

सदासुख चोपड़ा स्कूल संतोखपुरा में फीसों को लेकर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। दस मई को अर्जियां देकर गए थे कि हम केवल ट्यूशन फीस ही देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:40 PM (IST)
अभिभावकों ने फीस के विरोध में किया प्रदर्शन
अभिभावकों ने फीस के विरोध में किया प्रदर्शन

जास, जालंधर : सदासुख चोपड़ा स्कूल संतोखपुरा में फीसों को लेकर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। दस मई को अर्जियां देकर गए थे कि हम केवल ट्यूशन फीस ही देंगे, केवल वाट्सएप पर फोटो खींच कर विद्यार्थियों को होमवर्क भेजा जा रहा है। यह आनलाइन क्लास नहीं है, स्कूल प्रोपर आनलाइन क्लासें लगाएं और उसी की फीस दें सकते हैं। इसके अतिरिक्त एनुअल फीस आदि का जो बोझ डाला जा रहा वो वे दे नहीं सकते हैं।

प्रिसिपल मोनिका तलवाड़ ने कहा कि बीते वर्ष की तरह वे पेरेंट्स के साथ हैं, जो सरकार की गाइडलाइंस आई हैं उनके अनुसार ही फीस ले रहे हैं। उनकी परेशानियां जो भी हैं वे लिखित में दें और आगे मैनेजमेंट के भेज दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी