व‌र्ल्ड एनीमिया डे पर अभिभावकों को किया जागरूक

व‌र्ल्ड एनीमिया डे पर बच्चों के डा. एमएस भूटानी ने एक सेशन में अभिभावकों को एनीमिया प्रति जागरूककरने के लिए अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:47 PM (IST)
व‌र्ल्ड एनीमिया डे पर अभिभावकों को किया जागरूक
व‌र्ल्ड एनीमिया डे पर अभिभावकों को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, जालंधर : व‌र्ल्ड एनीमिया डे पर बच्चों के डा. एमएस भूटानी ने एक सेशन में अभिभावकों को एनीमिया प्रति जागरूककरने के लिए अभियान चलाया। डा. भूटानी ने बताया कि एनीमिया खून की कमी का एक ऐसा विकार हैं, जिससे बच्चा कमजोर होने लगता है। बच्चों मे दिल की धड़कन का असामान्य महसूस होना, सांस लेने में दिक्कत होना, सिरदर्द, त्वचा का पीला पड़ना व सफेद दिखना इसके मुख्य लक्षण हैं। जरूरत से ज्यादा दूध का सेवन कराने व अन्य हरी सब्जियां, फ्रूट, शक्कर, अंकुरित दालें, ओट्स की डाइट प्रचूर मात्रा में न मिल पाने से भी बच्चों में एनीमिया की शिकायत पाई जाती हैं। छह महीने से ज्यादा तक के बच्चों को दूध के साथ-साथ उपरोक्त डाइट का सेवन जल्द शुरू करवाना चाहिए। पंजाब में एनीमिया से संबंधित केस पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं, जोकि चिता का विषय हैं। एनीमिया से बचाव के लिए अभिभावकों को समय पर अपने डाक्टर से संपर्क कर ईलाज व डाइट प्लान शुरू करवाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी