पंजाब में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर, चेतावनी के बावजूद बढ़ रहा था भारतीय क्षेत्र में

पंजाब में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिये को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया। घुसपैठिया चेतावनी के बावजूद भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था इस पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने फायरिंग में उसे मार गिराया।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:03 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:03 AM (IST)
पंजाब में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर, चेतावनी के बावजूद बढ़ रहा था भारतीय क्षेत्र में
भारत पाक सीमा पर पाक घुसपैठिया ढेर। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने भारत-पाक सीमा पर राजदा पोस्ट के पास सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे घुसपैठियेे को मार गिराया। घुसपैठिये के शव को पुलिस को सौंप दिया गया है। बीएसएफ के अधिकारी शव की पहचान संबंधी पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग करेंगे।

बताया जा रहा है कि कि वीरवार देर सायं करीब 6:45 बजे सेक्टर हेडक्वार्टर गुरदासपुर के तहत भारत-पाक सीमा पर तैनात 73 बटालियन के जवान राजदा पोस्ट पर रेस्ट कर रहे थे। इस बीच, उन्होंने पाकिस्तान की ओर से एक व्यक्ति को भारतीय क्षेत्र में आते हुए देखा। बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिये को रुकने की चेतावनी दी, लेकिन वह आगे बढ़ता रहा। इस पर बीएसएफ जवानों ने उस पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह मारा गया। 

chat bot
आपका साथी