माता गुजरी खालसा कालेज करतारपुर में ओजोन दिवस मनाया

माता गुजरी खालसा कालेज करतारपुर में प्रिसिपल डा. कवलजीत कौर की देखरेख में ओजोन दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:19 PM (IST)
माता गुजरी खालसा कालेज करतारपुर में ओजोन दिवस मनाया
माता गुजरी खालसा कालेज करतारपुर में ओजोन दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, करतारपुर

माता गुजरी खालसा कालेज, करतारपुर में प्रिसिपल डा. कवलजीत कौर की देखरेख में साइंस विभाग द्वारा ओजोन दिवस मनाया गया। इस दौरान पीपीटी प्रेजेंटेशन, स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिग मुकाबले करवाए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

पीपीपी प्रेजेंटेशन में जसजीत सिंह ने पहला, दमनवीर ने दूसरा, स्लोगन लेखन में शिल्पा ने पहला, टिशा ने दूसरा व रणदीप कौर तथा पवनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान पाया। पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता में अनु कुमारी ने पहला, चरनजीत कौर व अरमान भुल्लर ने दूसरा और शरनप्रीत कौर व मोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रिसिपल डा. कवलजीत कौर ने ओजोन परत के बारे में बताया। इस मौके पर डा. अमनदीप हीरा, डा. सुचेता रानी, डा. कमलजीत सिंह, प्रो. सिमरतप्रीत कौर, प्रो. राजविदर कौर, प्रो. सोनिया, प्रो. रणदीप कौर, प्रो. मार्शल शैली आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी