शबद गायन से संगत को गुरु चरणों से जोड़ा

श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर में समागम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:11 PM (IST)
शबद गायन से संगत को गुरु चरणों से जोड़ा
शबद गायन से संगत को गुरु चरणों से जोड़ा

जागरण संवाददाता, जालंधर

श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब सेंट्रल टाउन में सप्ताह भर चलने वाले समागम शुरू हो गए हैं। इस दौरान प्रसिद्ध रागी जत्थे के सदस्यों ने शबद गायन के साथ संगत को गुरु चरणों से जोड़ा। समागम का आगाज श्री हरिदास साहिब के पाठ के साथ किया गया।

इसके उपरांत भाई सतबीर सिंह, भाई जसबीर सिंह, भाई शमशेर सिंह, भाई भूपेंद्र सिंह, भाई अमरदीप सिंह व भाई दलेर सिंह ने एक के बाद एक कई मनमोहक शबद प्रस्तुत कर संगत को निहाल किया। जिले भर से पहुंची संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक होकर जीवन को कृतार्थ किया। प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह डीसी टायर तथा महासचिव परमिदर सिंह डिपी ने कमेटी द्वारा किए जा रहे धार्मिक व सामाजिक कार्यो के बारे में बताया। उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर प्रकाश डाला और नई पीढ़ी को इससे अवगत करवाए जाने की जरूरत बताया। प्रबंधक कमेटी की तरफ से रागी जत्थे के सदस्यों व अतिथियों को सम्मानित किया गया। अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित हुआ। इस मौके पर चेयरमैन गुरचरण सिंह बागां वाले, कैशियर जतिदर सिंह खालसा, बलजीत सिंह सेठी, गुरविदर सिंह गोमा, बलबीर सिंह, सरबजीत सिंह, मनविदर सिंह सहगल, बलदेव सिंह, रविदर सिंह रीहल, राजेंद्र सिंह बेदी, दविदर सिंह, सरदूल सिंह, गुरजीत सिंह, सुखदेव सिंह सहगल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी