लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती के लिए करें वोट का इस्तेमाल : सैनी

अजीत सैनी गवर्नमेंट जूनियर माडल स्कूल में सेमिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:47 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:30 PM (IST)
लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती के लिए करें वोट का इस्तेमाल : सैनी
लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती के लिए करें वोट का इस्तेमाल : सैनी

जागरण संवाददाता, जालंधर

जालंधर वेलफेयर सोसायटी तथा जिला स्वीप सदस्य सुरिंदर सैनी ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती करने के लिए हर नागरिक को वोट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट देश का फैसला लेता है। ऐसे में सभी को अपनी वोट बनवाकर इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

वोटर जागरूकता व विश्व एड्स दिवस को लेकर अजीत सैनी गवर्नमेंट जूनियर माडल स्कूल लाडोवाली रोड में आयोजित सेमिनार के दौरान एआरओ कैंट राजीव वर्मा, प्रिसिपल मनिदर कौर, एसडीएम पुड्डा व रोहित कौंडल विशेष रूप से शामिल हुए। राजीव वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन तथा चुनाव आयोग के निरंतर प्रयासों से जिले भर में नई वोट बनवाने, पता बदलवाने तथा नाम परिवर्तन को लेकर कैंप लगाए गए हैं। इसके अलावा विभाग द्वारा आनलाइन सुविधा भी दी गई है। इसके तहत लोग वोट संबंधी तमाम तरह के कार्य करवा सकते हैं। प्रिसिपल मनिदर कौर ने राजीव वर्मा को राष्ट्रपति द्वारा दिए गए सम्मान को लेकर बधाई दी। स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गीत गाए और रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। रोहित कौंडल ने लोगों को जागरूक होने का आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी