जनमानस सेवा संगठन ने 35 परिवारों को बांटा राशन

राशन वितरण समारोह का आयोजन रविवार को श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड में राशन वितरण समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 01:05 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 01:05 AM (IST)
जनमानस सेवा संगठन ने 35 परिवारों को बांटा राशन
जनमानस सेवा संगठन ने 35 परिवारों को बांटा राशन

जागरण संवाददाता, जालंधर

राशन वितरण समारोह का आयोजन रविवार को श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड में हुआ। इसमें स्वयंसेवी संस्था जनमानव सेवा संगठन की तरफ से जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। डा. करुणा सागर एंग्रीश की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विनोद बत्रा तथा राजेश खन्ना बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। समारोह का आगाज श्री गौरी गणेश पूजन के साथ हुआ। इसके उपरांत पंडित राजेश शास्त्री ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव पूजा और सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का उच्चारण किया।

विनोद बत्रा तथा राजेश खन्ना ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया करवाना सबसे अधिक पुण्य का कार्य है। डा. करुणा सागर ने कहा कि धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक अन्न का दान सबसे उत्तम कर्म है। इस मौके पर 35 परिवारों को महीने भर का राशन भेंट किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन साधु राम मित्तल, धर्मपाल पाली, विजय शौरी, अविनाश सराफ, तिलक राज, लज्जया अरोड़ा, एसके एंग्रीश, दत्त प्रकाश एंग्रीश, करण एंग्रीश, दीपक महेंद्रु व सुदी राम मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी