रोटरी चेरिटेबल अस्पताल में लगेगी लिफ्ट, लोगों को मिलेगा लाभ

रोटरी चेरिटेबल अस्पताल में अब जरूरतमंद लोगों को आपरेशन थिएटर का लाभ भी दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:57 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:43 PM (IST)
रोटरी चेरिटेबल अस्पताल में लगेगी लिफ्ट, लोगों को मिलेगा लाभ
रोटरी चेरिटेबल अस्पताल में लगेगी लिफ्ट, लोगों को मिलेगा लाभ

जागरण संवाददाता, जालंधर : रोटरी क्लब जालंधर ईस्ट की ओर से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर माडल हाउस में चलाए जा रहे रोटरी चेरिटेबल अस्पताल में अब लिफ्ट लगाई जाएगी और अस्पताल में संसाधन बढ़ेंगे। इसके लिए विधायक सुशील रिकू द्वारा 12 लाख रुपये की ग्रांट जारी की गई है। जिसका लाभ सीधे रूप से जरूरतमंद लोगों को मिलेगा। मंदिर के अध्यक्ष तथा क्लब के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के दौरान खादी बोर्ड के डायरेक्टर मेजर सिंह, पार्षद ओंकार राजीव टीका सहित कई गणमान्य विशेष रूप से शामिल हुए।

इस दौरान विधायक सुशील रिकू ने रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा वास्तव में मानवता की सेवा को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब तथा जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देकर क्लब के उद्देश्य को सार्थक किया जा रहा है। उन्होंने क्लब को भविष्य में भी सहयोग देने का विश्वास दिलाया। वहीं, दिनेश शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब का जिले में यह पहला मेगा प्रोजेक्ट है, जिसके तहत नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। मेजर सिंह तथा ओंकार राजीव टिका ने भी क्लब की गतिविधियों को सराहा। क्लब की तरफ से विधायक तथा अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जतिदर शर्मा, विकास बजाज, देशबंधु, प्रधान प्रदीप विग, शशि मल्होत्रा, कुलविदर बेदी, नरेंद्र मेहता, अमरजीत मेहमी, प्रेम अग्रवाल, अशोक भारद्वाज, हरविदर शर्मा, राज चोपड़ा, सुरेंद्र शर्मा, रामप्रकाश, सुरेंदर कुमार व डा. श्रीकृष्ण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी