बहादुरपुर मोहल्ला की गली में पानी की सप्लाई के लिए ओपन पाइप डालने का काम शुरू

मोहल्ला बहादुरपुरा वार्ड 4 में मलावी देवी स्कूल के सामने वाली गली में सीवरेजयुक्त पानी आने की समस्या के हल के लिए पार्षद हेमंत शर्मा ने गली में लोहे के ओपन पाइप डालने का काम शुरू करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 01:02 AM (IST)
बहादुरपुर मोहल्ला की गली में पानी की सप्लाई के लिए ओपन पाइप डालने का काम शुरू
बहादुरपुर मोहल्ला की गली में पानी की सप्लाई के लिए ओपन पाइप डालने का काम शुरू

संवाद सहयोगी, नकोदर : मोहल्ला बहादुरपुरा वार्ड 4 में मलावी देवी स्कूल के सामने वाली गली में सीवरेजयुक्त पानी आने की समस्या के हल के लिए पार्षद हेमंत शर्मा ने गली में लोहे के ओपन पाइप डालने का काम शुरू करवाया। अब गली में रहने वाले लोग इस ओपन पाइप से पानी की सप्लाई अपने घरों में ले सकेंगे।

पार्षद हेमंत शर्मा ने बताया कि बीते 20 वर्षो से इस गली में पीने वाला पानी साफ नहीं आ रहा था। सीवरेज का पानी मिक्स होने के फाल्ट को दूर करने के लिए सीवरेज बोर्ड ने एस्टीमेट बनाकर गली में ओपन लोहे की पाइप डालने का कार्य शुरू किया है। इससे गली के लोगों को पानी की सप्लाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस ओपन पाइप से लोगों के घरों में जो पहले कनेक्शन जमीन में लगे हुए हैं, उन्हें बंद करके री कनेक्शन करके साफ पानी की सप्लाई होगी। यह काम तीन-चार दिन में मुकम्मल हो जाएगा। उन्होंने एसडीओ वाटर सप्लाई, सीवरेज बोर्ड के एसडीओ दीपक कुमार तथा नगर कौंसिल प्रधान नवनीत नीता एरी का आभार जताया। इस अवसर पर परवीन शर्मा, राजकुमार लाडी, कमला, ज्योति, शांता रानी, सुनीता, सुरजीत कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी