सर्वर डाउन होने से लगी लाइन, मात्र 26 लोगों को लगी वैक्सीन

करतारपुर में सर्वर डाउन होने से वैक्सीन लगवाने आए लोग परेशान हुए। मात्र 26 लोगों को वैक्सीन लग पाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 01:30 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 01:30 AM (IST)
सर्वर डाउन होने से लगी लाइन, मात्र 26 लोगों को लगी
वैक्सीन
सर्वर डाउन होने से लगी लाइन, मात्र 26 लोगों को लगी वैक्सीन

संवाद सहयोगी, करतारपुर

सेहत विभाग की तरफ से कोरोना वैक्सीन लगाने का क्रम जारी है। सर्वर डाउन होने से वैक्सीन लगाने से पहले रजिस्ट्रेशन करने में काफी समय लग रहा है। इस कारण बुधवार को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वैक्सीन लगवाने आए लोग काफी समय लाइनों में खड़े होने को मजबूर होना पड़ा।

बुधवार को डेढ़ बजे सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लोगों की लाइन लगी हुई थी। लोग घंटों तक परेशान रहे। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी रजिस्ट्रेशन करने के लिए 10-10 मिनट का समय लगने से काफी परेशान रहे। टीका लगवाने आए विनोद, अश्विनी, मीना व सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 12 बजे से टीका लगवाने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। रजिस्ट्रेशन कर रहे स्वास्थ्य विभाग के जितेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह से 1:30 बजे तक सर्वर डाउन होने के चलते मात्र 26 लोगों की वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन हो पाई।

chat bot
आपका साथी