सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट में वर्कशाप करवाई

सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिग टेक्नोलाजी द्वारा हेल्दी फूड एंड ड्रिक्स पर आनलाइन वर्कशाप करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:32 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:32 AM (IST)
सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट में वर्कशाप करवाई
सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट में वर्कशाप करवाई

जासं, जालंधर

सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिग टेक्नोलाजी द्वारा हेल्दी फूड एंड ड्रिक्स पर आनलाइन वर्कशाप करवाई गई। इसमें सिद्धार्थ होटल न्यू दिल्ली के जनरल मैनेजर किशोर जोशी मुख्य वक्ता थे। उन्होंने विद्यार्थियों को बदलते जीवनशैली में खानपान में हुए बदलाव और उसके परिणामों के बारे में बताया। प्रिसिपल संदीप लोहानी ने युवा पीढ़ी को पढ़ाई के साथ अन्य क्षेत्रों में भागीदारी के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि खाने में कटौती किए बिना वह किस तरह से अपने शरीर को बेहतर रख सकते हैं। वर्कशाप का संचालन लेक्चरर मांगट सिंह ने किया। इस मौके पर एचओडी मनीष गुप्ता, शेफ अखिल सहित छात्रा श्रुति, शिवम, सोनक, देवराज, गुरप्रीत, आकाशदीप, अनमोल, एकता, हरकमल व सागर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी