आइवी व‌र्ल्ड स्कूल में वेबिनार, पाठ्यक्रम को सरल करने पर जोर

आइवी व‌र्ल्ड स्कूल के अध्यापकों के लिए ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:11 AM (IST)
आइवी व‌र्ल्ड स्कूल में वेबिनार, पाठ्यक्रम को सरल करने पर जोर
आइवी व‌र्ल्ड स्कूल में वेबिनार, पाठ्यक्रम को सरल करने पर जोर

जालंधर (वि.) : आइवी व‌र्ल्ड स्कूल के अध्यापकों के लिए ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसका संचालन पीयर्सन इंडियन एजुकेशन की तरफ से और एसोसिएट एडिटर प्रिया शर्मा ने किया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों की उनकी कक्षा के विषयों प्रति रुचि को बढ़ाना और पाठ्यक्रम को सरल व आकर्षित करना था। इसके तहत विभिन्न गतिविधियों के जरिए विषयों का प्रस्तुतीकरण किया गया, ताकि अध्यापक अपने बच्चों को इन्हीं गतिविधियों के जरिए पाठ्यक्रम के साथ रोचक तरीके से जोड़ें। वासल एजुकेशन ग्रुप के प्रधान केके वासल, चेयरमैन संजीव वासल, उपाध्यक्ष आरके वासल, निदेशिका ईना वासल, सीईओ राघव वासल और प्रिसिपल संजीव चौहान ने कहा कि मौजूदा दौर में विद्यार्थियों के लिए विषयों को रोचक बनाना अति आवश्यक है। अगर विषय रोचक नहीं होंगे तो बच्चों की इनमें रुचि भी नहीं बढ़ेगी।

-------- एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में सहर बनी हेड गर्ल

जासं, जालंधर

एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में रविवार को वर्चुअल इन्वेस्टीचर सेरेमनी हुई। एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के प्रिसिपल गिरीश कुमार विशेष रूप से शामिल हुए। दीप जलाकर और मां सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बच्चों को स्कूल तथा सदन की जिम्मेदारियां निभाने के लिए बैज दिए गए। इसमें स्पो‌र्ट्स कैप्टन, हाउस कैप्टन, कल्चर कैप्टन, ई-न्यूज लेटर एडिटर आदि नियुक्त किए गए। हेड गर्ल सहर बांसल और हेड ब्वाय समर भाटिया को नियुक्त किया गया। इन नियुक्तियों का उद्देश्य स्कूल की गतिविधियों को सुचारू ढंग से चलाना और बच्चों में लीडरशिप और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाना है। बच्चों ने अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए शपथ भी ली। स्कूल की प्रधानाचार्या सीनिया साजिद और मुख्य अध्यापिका नम्रता शर्मा ने बच्चों को पूरी ईमानदारी, निष्ठा से जिम्मेदारियों को निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी