ब्लाक मेंटर्स के लिए आनलाइन ट्रेनिग की शुरू

शिक्षा विभाग की ब्लाक मेंटर्स के लिए तीन दिवसीय पढ़ो पंजाब-पढ़ाओ पंजाब आनलाइन ट्रेनिग सोमवार से शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:49 PM (IST)
ब्लाक मेंटर्स के लिए आनलाइन ट्रेनिग की शुरू
ब्लाक मेंटर्स के लिए आनलाइन ट्रेनिग की शुरू

जासं, जालंधर : शिक्षा विभाग की ब्लाक मेंटर्स के लिए तीन दिवसीय पढ़ो पंजाब-पढ़ाओ पंजाब आनलाइन ट्रेनिग सोमवार से शुरू हुई। राज्य शिक्षा खोज एंड सिखलाई परिषद के डायरेक्टर जगतार सिंह ने बताया कि मैथ, साइंस, हिदी, पंजाबी, अंग्रेजी, सामाजिक शिक्षा विषय के ब्लाक मेंटर्स को ट्रेनिग दी गई। सहायक डायरेक्टर सलिदर सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को आधुनिक तकनीकों के साथ अपडेट करना बेहद जरूरी है। स्टेट रिसोर्सपर्सन चंद्र शेखर कहते हैं कि लीडरशिप प्रोग्राम के तहत वर्कशाप 12 मई तक करवाई जाएगी। इसमें शिक्षकों के भीतर लीडरशिप गुणों को विकसित करना ही वर्कशाप का लक्ष्य है। जिला शिक्षा अधिकारी हरिदरपाल सिंह और प्राइमरी जिला शिक्षा अधिकारी रामपाल का कहना है कि जिले में 100 फीसद विद्यार्थी आनलाइन क्लासों का लाभ ले रहे हैं। अध्यापक विद्यार्थियों को जूम, वाट्सअप और दूरदर्शन के जरिये क्लासें लगवा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी