आनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता में तनिष रहे प्रथम

एजु यूथ फाउंडेशन ने वीरवार को राज्य स्तर पर आनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 06:36 PM (IST)
आनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता में तनिष रहे प्रथम
आनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता में तनिष रहे प्रथम

संवाद सहयोगी, जालंधर : एजु यूथ फाउंडेशन ने वीरवार को राज्य स्तर पर आनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कांटेस्ट में भाग लेने के लिए बच्चों की निर्धारित आयु सात से 15 साल के बीच की रखी गई थी। बच्चों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ इसमें हिस्सा लिया एवं अपनी बेहतरीन चित्रकारी कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसमें से तनिष झांजी ने प्रथम, मुक्ति सिंह ने द्वितीय स्थान और दमनप्रीत कौर और गुरसीरत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही मोस्ट क्रिएटिव पेंटिग अवार्ड सहज प्रीत कौर को दिया गया। क्लेरिटी आफ थीम अवार्ड गरिमा भाटिया और नवप्रीत कौर को मिला।

एसथेटिक पेंटिग अवार्ड गुरजीत कौर ने हासिल किया। नीटनेस अवार्ड गुरजप सिंह को दिया गया। सिटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के डीन डॉक्टर संग्राम सिंह, गुरु नानक कॉलेज फगवाड़ा की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर मनप्रीत कौर, एलकेसीई जालंधर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर दिलबाज सिंह ने इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका अदा की। प्रोफेसर कनवर सरताज सिंह ने सब को बधाई देते हुए कहा कि हम बच्चों की कला को उजागर करने और सबके सामने लाने के लिए ऐसे प्रतियोगिता आने वाले समय में भी करवाते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी