कविता पाठ में करतारपुर की दमनप्रीत कौर ने पहला स्थान पाया

एसजीपीसी के तहत चल रहे माता गुजरी खालसा कालेज करतारपुर में आनलाइन अंतर स्कूल मुकाबले करवाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 09:00 PM (IST)
कविता पाठ में करतारपुर की दमनप्रीत कौर ने पहला स्थान पाया
कविता पाठ में करतारपुर की दमनप्रीत कौर ने पहला स्थान पाया

संवाद सहयोगी, करतारपुर : एसजीपीसी के तहत चल रहे माता गुजरी खालसा कालेज करतारपुर में आनलाइन अंतर स्कूल मुकाबले करवाए। विद्यार्थियों ने कविता पाठ, भाषण, दस्तारबंदी, गीत, गजल, लोकगीत, पोस्टर मेकिग, रंगोली, लेख और फैंसी ड्रेस में प्रतिभा दिखाई। कविता पाठ में श्री गुरु अर्जुन देव पब्लिक सी.से. स्कूल करतारपुर की दमनप्रीत कौर ने पहला, संत बाबा ओंकार नाथ सी.से. स्कूल काला बाहिया के एकमप्रीत सिंह व माता गुजरी पब्लिक स्कूल करतारपुर के जसप्रीत सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया। भाषण में श्री गुरु अर्जुन देव पब्लिक स्कूल करतारपुर के अमनदीप कौर ने पहला, संत बाबा ओंकार नाथ सी.से. स्कूल काला बाहिया के अरमान भुल्लर ने दूसरा स्थान हासिल किया। दस्तारबंदी में श्री गुरु अर्जुन देव पब्लिक स्कूल करतारपुर के साहिल सिद्धू ने पहला, माता गुजरी पब्लिक स्कूल करतारपुर के मनकीरत सिंह ने दूसरा स्थान पाया। गीत में श्री गुरु अर्जुन देव पब्लिक स्कूल करतारपुर के दमनप्रीत कौर ने पहला, दयानंद पब्लिक स्कूल करतारपुर के मधु ने दूसरा स्थान हासिल किया। लोकगीत में श्री गुरु अर्जुन देव स्कूल के दमनप्रीत कौर ने पहला, एसडी ग‌र्ल्स हाई स्कूल, करतारपुर के सुदीक्षा ने दूसरा स्थान पाया। पोस्टर मेकिग में सरकारी सी.से. स्मार्ट स्कूल, आलमपुर बका की कर्मजीत कौर ने पहला, आर्य ग‌र्ल्स हाई स्कूल करतारपुर की सोनिया ने दूसरा स्थान हासिल किया। रंगोली में संत बाबा ओंकार नाथ सी.से. स्कूल काला बाहिया की शरनप्रीत कौर ने पहला, माता गुजरी पब्लिक स्कूल के रजनीश व श्री गुरु अर्जुन देव पब्लिक सी.से. स्कूल करतारपुर की जसवीर कौर ने दूसरा स्थान पाया। लेख में माता गुजरी पब्लिक स्कूल करतारपुर की कमलजीत कौर ने पहला, श्री गुरु अर्जुन देव पब्लिक सी.से. स्कूल करतारपुर की पलविदर कौर ने दूसरा स्थान पाया। फैंसी ड्रेस में श्री गुरु अर्जुन देव पब्लिक स्कूल सी.से. स्कूल करतारपुर की हरलीन कौर ने पहला और एसडी ग‌र्ल्स हाई स्कूल, करतारपुर के कृष्णा शर्मा ने दूसरा स्थान पाया।

chat bot
आपका साथी