सांस्कृतिक विरासत से दिया वैश्विक एकता का संदेश

एलपीयू में विभिन्न देशों की विरासत व संस्कृति से रू-ब-रू होने के लिए दो दिवसीय वन व‌र्ल्ड फेस्ट करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 01:32 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:11 AM (IST)
सांस्कृतिक विरासत से दिया  वैश्विक एकता का संदेश
सांस्कृतिक विरासत से दिया वैश्विक एकता का संदेश

जागरण संवाददाता, जालंधर : लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में विभिन्न देशों की विरासत व संस्कृति से रू-ब-रू होने के लिए दो दिवसीय वन व‌र्ल्ड फेस्ट का 10वां संस्करण शुक्रवार को शुरू हुआ। सुबह नौ बजे शुरू हुए इस इवेंट में कई देशों के विद्यार्थी अपने-अपने देशों की संस्कृति से अवगत करवा रहे थे। विद्यार्थी अपने देश के लोक नृत्य की प्रस्तुति देते नजर आए।

वन व‌र्ल्ड फेस्ट में छह देशों के नौ राजदूत विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए शामिल हुए। फेस्ट का थीम 'इन्वेंशंस एंड इनोवेशंस-आइडियाज दैट मेक द डिफरेंस' था। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक विरासत दर्शाकर वैश्विक एकता का संदेश दिया।

--------

छह देशों के राजदूत हुए शामिल

पहले दिन भारत में जांबिया गणराज्य के राजदूत ज्यूडिथ कपिजिपांगा, फेडरल रिपब्लिक ऑफ सोमालिया फादुमा अब्दुल्लाही मोहम्मद, ब्रुनई दारुसलाम हाई कमिशन के राजदूत सिदकअली, मंगोलिया के राजदूत गनबोलद गोंचिक, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान के एजुकेशनिस्ट एटैची सदिकुल्ला सहर, रिपब्लिक ऑफ इक्वेटोरियल गिनिया के डिप्टी अंबेसेडर लिओनादरे मोला लपलाता मम, रिपब्लिक ऑफ जांबिया के प्रथम सचिव चिसैंगा नैविलरी बांगवे, जांबिया के ही द्वितीय सचिव नामुंदा लुबिदा मवितुम्वा, महामहिम सिदकअली की धर्मपत्नी मारियारत्नाह एचजे मोहम्मद अपांग उपस्थित हुए।

--------

चार किलोमीटर तक पेश किया रंगारंग कार्यक्रम

वन व‌र्ल्ड समारोह में विद्यार्थियों ने चार किलोमीटर तक के दायरे में अपनी संस्कृति प्रदर्शित की। इसमें पचास से अधिक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय झाकियां व नृत्य दल शामिल हुए। विद्यार्थियों ने इनोवेशन, त्योहार, प्राप्तियां व व्यवसाय के स्टाल लगाए हुए थे। अपने देश की वेशभूषा में सजे तीन हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों ने 70 से अधिक स्टाल लगाए हुए थे।

-------

फेस्ट के लिए तैयार रहते हैं विद्यार्थी

एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी इस फेस्ट को मनाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। यूनिवरर्सिटी हर वर्ष नया थीम निर्धारित करती है। फेस्ट करवाने का उद्देश्य विद्यार्थियों में आपसी प्यार व भाइचारा बनाए रखना है। साथ ही इससे विद्यार्थी एक-दूसरे देश की संस्कृति से अवगत होते हैं।

chat bot
आपका साथी