पावरकाम की 130 करोड़ की लेनदारी, वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाया

पावरकाम के डिफाल्टरों के लिए अच्छी खबर है। पावरकाम वन टाइम सेटलमेंट (ओटीसी) स्कीम लेकर आया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:30 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:30 AM (IST)
पावरकाम की 130 करोड़ की लेनदारी, वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाया
पावरकाम की 130 करोड़ की लेनदारी, वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाया

कमल किशोर, जालंधर : पावरकाम के डिफाल्टरों के लिए अच्छी खबर है। पावरकाम वन टाइम सेटलमेंट (ओटीसी) स्कीम लेकर आया है। स्कीम के तहत उपभोक्ता को ब्याज से छूट मिल सकती है। उपभोक्ता को सिर्फ प्रोसेसिग फीस का भुगतान करना होगा। फीस को पावरकाम के सब डिवीजन में जमा करवाने के लिए बाद उपभोक्ता स्कीम के अधीन आ जाएगा। आम उपभोक्ता व इंडस्ट्री उपभोक्ता के लिए अलग-अलग फीस रखी गई है। फीस जमा करवाने के बाद केस कमेटी के पास पहुंच जाएगा। कमेटी के सदस्य डिफाल्टर उपभोक्ता के साथ सेटलमेंट करके रकम जमा करवाने के लिए कहा जाएगा। अकेले पावरकाम के डिप्टी चीफ इंजीनियर हरजिदर सिंह बांसल ने कहा कि अकेले जालंधर सर्किल में पावरकाम ने 130 करोड़ डिफाल्टर्स से लेने है। इतनी है प्रोसेसिग फीस

आम डिफाल्टर को दो हजार रुपये व इंडस्ट्री उपभोक्ता डिफाल्टर को पांच हजार रुपये की फीस जमा करवानी होगी। स्कीम में हर अधिकारी को अपने स्तर पर केस निपटाने की शक्तियां दी गई है। दस लाख तक डिफाल्टिग अमाउंट है तो एक्सईएन केस का निपटारा कर सकते है। बीस लाख तक डिप्टी चीफ इंजीनियर, बीस से पचास लाख तक चीफ इंजीनियर, पचास लाख से अधिक रकम वाले केसों का निपटारा चीफ इंजीनियर पटियाला निपटारा करेंगे।

chat bot
आपका साथी