सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर के लिए विधायक ने जारी की दस लाख की ग्रांट

सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर भार्गव नगर के लिए विधायक सुशील रिकू ने दस लाख की ग्रांट जारी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:21 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:21 PM (IST)
सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर के लिए विधायक ने जारी की दस लाख की ग्रांट
सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर के लिए विधायक ने जारी की दस लाख की ग्रांट

जागरण संवाददाता, जालंधर

सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर, भार्गव नगर के लिए विधायक सुशील रिकू ने दस लाख रुपये की ग्रांट जारी की है। इस संबंध में आयोजित समारोह में मंदिर में परिवार सहित पहुंचे विधायक सुशील रिकू नतमस्तक हुए। संकीर्तन मंडली के सदस्यों ने सतगुरु कबीर महाराज की महिमा का गुणगान किया।

सुशील रिकू ने मंदिर कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि जल्द ही 120 फुटी रोड पर सतगुरु कबीर भवन का निर्माण करवाया जाएगा। जगदीश दास व पाठी राम लाल ने कहा कि सतगुरु कबीर महाराज ने समूचे समाज को समानता का संदेश देते हुए आपसी भाईचारा मजबूत करने को प्रेरित किया था। मंदिर कमेटी के प्रधान राकेश भगत व चेयरमैन सतीश बिल्ला ने संस्था की तरफ से किए जा रहे धार्मिक व सामाजिक कार्यो के बारे में बताया। विधायक को सम्मानित किया गया। अंत मे भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर राजिदर कुमार, दिशांत, अजय भगत, बंटी संदल, पार्षद सुनीता रिकू, बचन लाल, राजीव ओंकार टिक्का, तरसेम लखोत्रा, हंसराज ढल्ल, मास्टर तेजिदर कैले, शिव कमल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी