21 दिन बाद फिर हुई कोरोना से मौत, चार पाजिटिव

सोमवार को 21 दिन बाद कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:41 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:41 PM (IST)
21 दिन बाद फिर हुई कोरोना से मौत, चार पाजिटिव
21 दिन बाद फिर हुई कोरोना से मौत, चार पाजिटिव

जागरण संवाददाता, जालंधर

कोरोना का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। सोमवार को 21 दिन बाद कोरोना से एक मरीज की मौत के बाद आदमपुर इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं एक ही परिवार को दो सदस्यों सहित चार लोगों को कोरोना होने का मामला सामने आया। मरीजों में एक बच्चा भी शामिल है।

सेहत विभाग के अनुसार आदमपुर के वार्ड नंबर आठ के रहने वाले 72 साल के बुजुर्ग को बीमारी होने पर सेना के अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। इस दौरान उसे कोरोना की पुष्टि हुई। मरीज पांच दिन तक अस्पताल में दाखिल रहा और उसकी मौत हो गई। उसे शुगर और हायपरटेंशन की बीमारी भी थी। वहीं तीन मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे। 75000 वैक्सीन सेहत विभाग के स्टाक में, आज लगेगी

जालंधर: त्योहारों के सीजन के चलते कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में तेजी से गिरावट आने लगी है। सोमवार को जिले के 154 सेंटरों पर 6914 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। दिनभर स्टाफ सेंटरों में लोगों का इंतजार करता रहा। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश शर्मा ने बताया कि रोजाना वैक्सीन लगवाने वालों में 60 फीसद दूसरी और 40 फीसद पहली डोज लगवाने वाले शामिल हैं। सेहत विभाग के पास 75 हजार के करीब डोज पड़ी है। मंगलवार को सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। आज यहां लगेगी वैक्सीन

- नीविया स्पो‌र्ट्स, लेदर कांप्लेक्स।

- गर्ग केमिकल इंडस्ट्री।

- गुरुद्वारा छेवीं पातशाही, संतोषी नगर, बाबा मट्ट शाह रोड।

- गुरुद्वारा साहिब डिफेंस कालोनी। कोरोना मीटर

24 घंटे में नए मामले : 04

कुल सक्रिय मरीज : 29

24 घंटे में टीकाकरण : 6914

कुल टीकाकरण : 2085746

chat bot
आपका साथी