बीड़ी जलाकर सो गया, बिस्तर में आग से कमरे में भरा धुंआ, दम घुटने से मौत

शहर के थाना तीन के अधीन आते लाल बाजार में एक कमरे में धुएं के कारण दम घुटने से युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान ज्वेलरी शाप पर काम करने वाले 2

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:02 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:02 AM (IST)
बीड़ी जलाकर सो गया, बिस्तर में आग से कमरे में भरा धुंआ, दम घुटने से मौत
बीड़ी जलाकर सो गया, बिस्तर में आग से कमरे में भरा धुंआ, दम घुटने से मौत

जागरण संवाददाता जालंधर : शहर के थाना तीन के अधीन आते लाल बाजार में एक कमरे में धुएं के कारण दम घुटने से युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान ज्वेलरी शाप पर काम करने वाले 28 साल के संजीत के रूप में हुई। मृतक संजीत पुत्र अकाल महतो बिहार के बेगुसराय जिले के गेहुनी अंचल इलाके के भगवानपुर गांव का रहने वाला था। वह अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है। मौत का पता सुबह तब चला जब उसके फोन उठाने पर दुकान के मालिक प्रदीप उसका हाल जानने कमरे पर पहुंचे। वहां संजीत मृत अवस्था में पड़ा था और बिस्तर व कुछ सामान जला हुआ था। पुलिस को घटनास्थल से शराब की बोतल और बीड़ी भी बरामद हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि सुलगती बीड़ी से लगी आग के धुएं ने देर रात पूरे कमरे को अपनी जद में ले लिया और धुएं ने संजीत की जान ले ली। दुकान के मालिक प्रदीप ने बताया कि संजीत उनकी दुकान पर पिछले पांच साल से काम करता था। संजीत शराब व बीड़ी का आदी था। दुकान के मालिक प्रदीप ने बताया कि संजीत बीती 25 जनवरी को छुट्टी लेकर अपने गांव बेगुसराय गया था और वहां से वापस जालंधर बीते वीरवार को ही आया था। आत्महत्या और हादसे के बीच उलझी पुलिस

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हादसा और आत्महत्या के बीच ही उलझी रही। एएसआई सतपाल ने बताया कि प्रथम ²ष्टया मामला हादसे का ही लग रहा है। कमरे में आग लगने के चलते फैले धुएं से दम घुटने से संजीत की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बंद कमरे में नहीं थी वेंटीलेशन की व्यवस्था

मृतक संजीत की मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है। कमरे में वेंटिलेशन की व्यवस्था नहीं थी। जिस कमरे में संजीत की मौत हुई वो कमरा लगभग 12*10 की साइज का था। एक खिड़की जरूर थी लेकिन वह भी अंदर से बंद थी। कमरा दुकान के मालिक ने रहने के लिए उपलब्ध कराया था।

chat bot
आपका साथी