जालंधर में ऑफिसर्स वाइव्स क्लब ने खेली एक मिनट गेम्स, विजेता को आकर्षित उपहार देकर सम्मानित किया

जालंधर में ऑफिसर्स वाइव्स क्लब ने जिमखाना क्लब में 1 मिनट गेम्स का आयोजन किया। गेम में विजेता रही महिलाओं को कैश प्राइज के साथ अन्य आकर्षित उपहार देकर सम्मानित किया गया। एक मिनट गेम्स का क्लब की सभी महिलाओं ने खूब आनंद उठाया।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 02:42 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 02:42 PM (IST)
जालंधर में ऑफिसर्स वाइव्स क्लब ने खेली एक मिनट गेम्स, विजेता को आकर्षित उपहार देकर सम्मानित किया
जालंधर में ऑफिसर्स वाइव्स क्लब ने एक मिनट गेम्स का आयोजन किया।

संवाद सहयोगी, जालंधर। जालंधर में मंगलवार को ऑफिसर्स वाइव्स क्लब ने जिमखाना क्लब में एक मिनट गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के फनी गेम खेले गए। डॉक्टर परमिंदर कौर, प्रभजोत मिन्हास और पिंकी पिंकी तुलसीराम के द्वारा इसे होस्ट किया गया। हर बार में ग्रुप के 5 सदस्यों ने गेम खेला। इस दौरान सभी ने खूब इंजॉय किया। गेम में विजेता रही महिलाओं को कैश प्राइज के साथ अन्य आकर्षित उपहार देकर सम्मानित किया गया। 1 मिनट गेम्स का क्लब की सभी महिलाओं ने खूब आनंद उठाया। इसमें शामिल होने वाले सभी सदस्यों के लिए स्वादिष्ट खाने का भी इंतजाम किया गया था जिसका उन्होंने लुत्फ उठाया। इस मौके पर सेक्रेटरी उपासना वर्मा, ज्वाइंट सेक्रेट्री सुमन वर्मा, फाइनांस सेक्रेटरी अंजु गोयल, फूड सेक्रेट्री बेबी कालो के साथ क्लब की अन्य सदस्य मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें-  Punjab Ministers Portfolios: नए खेल मंत्री परगट सिंह की पहली चुनौती होगा स्पोर्ट्स कालेज में एथलेटिक्स ट्रैक बिछवाना

यह भी पढ़ें- सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट में वर्कशाप करवाई

जालंधर में सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलाजी द्वारा हेल्दी फूड एंड डिक्स पर आनलाइन वर्कशाप करवाई गई। इसमें सिद्धार्थ होटल न्यू दिल्ली के जनरल मैनेजर किशोर जोशी मुख्य वक्ता थे। उन्होंने विद्यार्थियों को बदलते जीवनशैली में खानपान में हुए बदलाव और उसके परिणामों के बारे में बताया। ¨प्रसिपल संदीप लोहानी ने युवा पीढ़ी को पढ़ाई के साथ अन्य क्षेत्रों में भागीदारी के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि खाने में कटौती किए बिना वह किस तरह से अपने शरीर को बेहतर रख सकते हैं। मौके पर एचओडी मनीष गुप्ता, शेफ अखिल सहित छात्र श्रुति, शिवम, सोनक, देवराज, गुरप्रीत, आकाशदीप, अनमोल, एकता, हरकमल व सागर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-   जालंधर रेलवे स्टेशन पर हादसे की वजह बन सकती है प्लेटफार्म पर फुट ओवरब्रिज की खुदाई, ट्रेन से उतरने वालों को मिलती है बेहद कम जगह

chat bot
आपका साथी