पटाखा बिक्री : नोटिफिकेशन के इंतजार में अधिकारी, लाइसेंस के इंतजार में व्यापारी

मंगलवार देर शाम को पंजाब सरकार द्वारा पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने से व्यापारी नाराज हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 11:08 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 11:08 PM (IST)
पटाखा बिक्री : नोटिफिकेशन के इंतजार में अधिकारी, लाइसेंस के इंतजार में व्यापारी
पटाखा बिक्री : नोटिफिकेशन के इंतजार में अधिकारी, लाइसेंस के इंतजार में व्यापारी

जागरण संवाददाता, जालंधर

मंगलवार देर शाम को पंजाब सरकार द्वारा पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के बाद जिले के पटाखा कारोबारी विधायक राजिदर बेरी, बाबा हैनरी और सुशील रिकू से मिले। व्यापारियों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए उन्हें लाइसेंस देने की मांग रखी। उधर, बुधवार को लुधियाना में मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में पटाखों की बिक्री और उनके इस्तेमाल की छूट देने के बाद व्यापारियों को आशा की किरण दिखी, लेकिन अधिकारियों के पास अभी तक इसका नोटिफिकेशन का जारी न होना इसमें बाधा बना हुआ है।

पटाखा कारोबारियों की मानें तो लाइसेंस का ड्रा निकलने के बाद उन्होंने पटाखों की बुकिग भी कर ली है, जिस पर भारी निवेश किया गया है। लाइसेंस भी मिल ही जाना था। विधायकों के पास पहुंचे पटाखा कारोबारियों के शिष्टमंडल की अगुआई कर रहे विकास भंडारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ड्रा निकलने के बाद ही पटाखा कारोबारियों ने अगली तैयारी की है। इसके तहत माल पर निवेश से लेकर सेल्समैनों की बुकिग और संबंधित विभागों से स्वीकृति लेना शामिल है। अब अंतिम चरण में इस तरह के फैसले से व्यापारियों में भारी रोष है। कारण पटाखे की बिक्री पर प्रतिबंध के बाद वह न हो तो इसका भंडारण कर सकते हैं, न बिक्री और न ही दूसरी जगह सप्लाई दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम की घोषणा के बाद खुशी तो है, लेकिन जब तक नोटिफिकेशन नहीं निकल जाता, कुछ नहीं कहा जा सकता है । उधर, डीसीपी ला एंड आर्डर जगमोहन सिंह बताते हैं कि पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इसमें राहत संबंधी किसी तरह का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है। सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी