9.61 लाख रुपये पहुंचा सोढल मेले के चढ़ावा, आज भी जारी रहेगा गिनती

श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले में चढ़ावे की गिनती के दूसरे दिन शुक्रवार को 402410 लाख रुपये की गिनती की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:29 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:29 PM (IST)
9.61 लाख रुपये पहुंचा सोढल मेले के चढ़ावा, आज भी जारी रहेगा गिनती
9.61 लाख रुपये पहुंचा सोढल मेले के चढ़ावा, आज भी जारी रहेगा गिनती

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले में चढ़ावे की गिनती के दूसरे दिन शुक्रवार को 402410 लाख रुपये की गिनती की गई। इससे पहले बुधवार को 5.59 लाख रुपये चढ़ावे की गिनती की गई थी। इस तरह से दो दिन की गिनती में चढ़ावा 961410 तक पहुंच गया है। चढ़ावे की गिनती का दौर शनिवार को भी जारी रहेगा। कोरोना महामारी के चलते प्रशासन की सख्ती के बाद सीमित दायरे में ही मेला मनाया गया था। अनंत चौदस यानी 19 सितंबर को मनाए गए मेले में न तो झूले सजाने की इजाजत मिली व न लंगर लगाने को लेकर प्रशासन ने छूट दी थी। बावजूद इसके देश भर से श्रद्धालु शामिल हुए थे।

इस दौरान श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में बने दो दरबार तथा एक तलाब में भारी संख्या में नतमस्तक होने पहुंचे श्रद्धालुओं ने चढ़ावा अर्पित किया था। पहली बार मेले के दौरान चढ़ावे की गिनती नहीं की गई थी। कारण, सोढल मंदिर के ट्रस्ट निजी कारणों के चलते मंदिर नहीं आ सके थे। वहीं, बुधवार के बाद शुक्रवार को गिनती की गई है। इस बारे में चड्ढा बिरादरी के प्रधान व पार्षद विपिन चड्डा बब्बी तथा सोढल मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी तरसेम कपूर बताते हैं कि चढ़ावे की गिनती सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जा रही है। उन्होंने कहा कि तमाम बंदिशों के बावजूद भक्तों में आस्था की कमी नहीं थी। शनिवार को भी चढ़ावे की गिनती की जाएगी। अभी तक गिनी गई राशि को ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में जमा करवा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी