निजी चैनल पर भगवान शिव पर को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी पर रोष

एक निजी चैनल पर भगवान शिव और हिदू देवी-देवताओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हिदू संगठनों में रोष है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 01:49 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 01:49 AM (IST)
निजी चैनल पर भगवान शिव पर को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी पर रोष
निजी चैनल पर भगवान शिव पर को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी पर रोष

जागरण संवाददाता, जालंधर : एक निजी चैनल पर भगवान शिव और हिदू देवी-देवताओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हिदू संगठनों में रोष है। सोमवार रात को विभिन्न हिदू संगठनों ने एकत्रित होकर इस चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी। इस दौरान हिद क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज नन्हा ने कहा कि भगवान शिव को लेकर की गई टिप्पणी से देश विदेश में बसे हिदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 19 जनवरी को पुलिस कमिश्नर को मांगपत्र देकर उक्त चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ राजेंद्र शिगारी, आशीष अरोड़ा, कुणाल कोहली, संजीव शर्मा, काला बाबा, अमित शर्मा, इंद्रजीत झा, राजू ठाकुर व हेमराज अरोड़ा मौजूद थे।

तांडव में हिदुओं की भावना को आहत करने की है साजिश:त्रेहन

इधर, भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया इंचार्ज अर्जुन त्रेहन ने कहा है कि हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' में हिदुओं की भावनाओं को आहत किया जा रहा है। 'तांडव' वेब सीरीज से जुड़े किसी भी कलाकार ने कोई बयान जारी नहीं किया है। त्रेहन ने कहा है कि यह बहुसंख्यक हिदुओं के खिलाफ विदेशी ताकतों की साजिश है। ज्यादातर बड़े ओटीटी प्लेटफा‌र्म्स अमेरिकी हैं और इनमें चीन और मिडिल ईस्ट का पैसा लगा हुआ है। ऐसे में इन ओटीटी प्लेटफा‌र्म्स को भारत की संस्कृति, हेरिटेज, भविष्य या इस देश की ताकत में कोई रुचि नहीं है। इनका इंटरेस्ट है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जाए। इससे हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

chat bot
आपका साथी