पोषण दिवस पर पौष्टिक आहार के सेवन के लाभ बताए

लोगों को पौष्टिक आहार के सेवन के लाभ बताने को लेकर जिला होम्योपैथी विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को हुआ। कार्यक्रम के दौरान लोगों को केमिकल रहित फल तथा सब्जियों का सेवन करने का आह्वान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:41 PM (IST)
पोषण दिवस पर पौष्टिक आहार के सेवन के लाभ बताए
पोषण दिवस पर पौष्टिक आहार के सेवन के लाभ बताए

जागरण संवाददाता, जालंधर : लोगों को पौष्टिक आहार के सेवन के लाभ बताने को लेकर जिला होम्योपैथी विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को हुआ। कार्यक्रम के दौरान लोगों को केमिकल रहित फल तथा सब्जियों का सेवन करने का आह्वान किया गया।

इस दौरान जिला होम्योपैथी अधिकारी डाक्टर डा रुपिदर कोर्ट ने कहा कि केमिकल युक्त खाद्य पदार्थ कई तरह की बीमारियों के कारण बन रहे हैं। इससे बचाव के लिए आर्गेनिक खाद्य पदार्थों को अधिक प्राथमिकता दी जानी चाहिए। पौष्टिक आहार तथा सात्विक भोजन तन तथा मन दोनों को दुरुस्त रखता है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तुरंत मेडिकल जांच करवानी जरूरी है। इस दौरान उन्होंने मौसमी फल तथा सब्जियों का सेवन जरूर करना का भी आह्वान किया। इस अवसर पर विभाग के स्टाफ सदस्य तथा लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी