PPE किट न मिलने पर सिविल अस्पताल की नर्सों का प्रदर्शन, प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी

नर्सों और सफाई कर्मियों ने मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी न की गईं तो वे काम बंद कर देंगे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 03:45 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 07:54 PM (IST)
PPE किट न मिलने पर सिविल अस्पताल की नर्सों का प्रदर्शन, प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी
PPE किट न मिलने पर सिविल अस्पताल की नर्सों का प्रदर्शन, प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी

जालंधर, जेएनएन। सिविल अस्पताल में नर्सों, दर्जा चार और सफाई कर्मियों ने पीपीई (Personal Protection Equipment) सुरक्षा किट न मिलने की वजह से रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने करीब एक घंटे तक रोष प्रदर्शन कर अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने अस्पताल के स्टाफ ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी न की गई तो वे काम बंद कर देंगे।

सिविल अस्पताल नर्स यूनियन की प्रधान कांता कुमारी ने बताया कि डॉक्टरों को पीपीई किट मुहैया करवाई जा रही हैं जबकि मरीज के बिल्कुल निकट से बीपी, शुगर और बुखार की जांच करने वाले नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मियों को किट मुहैया नहीं करवाई जा रही  है। आईसोलेशन वार्ड से ही मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं। 15 दिन पहले इस संबंध में सिविल अस्पताल की एमएस डाॅ. मनदीप कौर के साथ बैठक हुई थी और उनके समक्ष मांगे रखी गई थी। अस्पताल में लगातार मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है और स्टाफ खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। नर्सिंग स्टाफ ऑपरेशन थिएटर में इस्तेमाल होने वाले पुराने फटे गाउन डाल कर मरीजों की सेवा कर रहा है। 

एमएस ने दिया पीपीई किट देने का भरोसा

रोष प्रदर्शन के बाद सिविल अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. मनदीप कौर के साथ नर्सिंग एसोसिएशन की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने वीरवार से स्टाफ सदस्यों को पीपीई किट्स देने का आश्वासन दिया। उधर, नर्सिंग स्टाफ ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें किट नहीं मिली तो उन्हें दोबारा संघर्ष करने को मजबूर होना पड़ेगा। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी