शहीद बाबू लाभ सिंह यादगारी सिविल अस्पताल में नर्सिंग दिवस मनाया

12 मई को विश्व भर में नर्स सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। अब जब पूरा विश्व कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है तो नर्सें व अन्य सेहत कर्मचारी कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:54 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:54 PM (IST)
शहीद बाबू लाभ सिंह यादगारी सिविल अस्पताल में नर्सिंग दिवस मनाया
शहीद बाबू लाभ सिंह यादगारी सिविल अस्पताल में नर्सिंग दिवस मनाया

जागरण संवाददाता, जालंधर : 12 मई को विश्व भर में नर्स सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। अब जब पूरा विश्व कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है तो नर्सें व अन्य सेहत कर्मचारी कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। बेहतर देखभाल करना, बच्चों की सेहत, संचारी व गैर संचारी रोगों, मानसिक सेहत, इमरजेंसी की सेवाएं, मरीजों की सुरक्षा आदि में नर्सिंग स्टाफ की भूमिका को देखते सेहत संस्था की तरफ से यह खास दिन नर्सिंग स्टाफ को समर्पित है।

शहीद बाबू लाभ सिंह यादगारी सिविल अस्पताल जालंधर में कोविड-19 आइसीयू वार्ड में सेवा निभा रहे नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि वे अपने मरीजों की देखभाल तनदेही से कर रहे हैं। कोविड-19 दौरान मरीजों के मनोबल व मानसिकता को मजबूत बनाए रखना उनकी पहली तरजीह है। सिविल अस्पताल में नर्सिंग डे मनाते समय नर्सों ने संकल्प लिया कि वे कोरोना जंग में आगे आकर मरीजों को बेहतर सेवाएं देना उनकी पहल रहेगी।

इस मौके पर पार्षद डा. जसलीन सेठी, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट कमलजीत कौर, नीलम कुमारी, प्रधान नर्सिंग एसोसिएशन कांता कुमारी, सुखजिदर कौर, नरिदर कौर, पलविदर कौर, रेणु भगत, रेणु शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी