13 दिन बाद बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, नौ रिपोर्ट

कोरोना के मरीजों की संख्या शून्य के करीब पहुंचने के बाद सोमवार को फिर से बढ़ गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:49 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:49 PM (IST)
13 दिन बाद बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, नौ रिपोर्ट
13 दिन बाद बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, नौ रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, जालंधर

कोरोना के मरीजों की संख्या शून्य के करीब पहुंचने के बाद सोमवार को एक बार फिर बढ़ गई। 13 दिन बाद कोरोना के मरीजों की संख्या नौ तक पहुंच गई। मरीजों में 14 साल का बच्चा भी शामिल है। इसके पहले 14 सितंबर को जिले में 12 कोरोना के मरीज रिपोर्ट हुए थे। सोमवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। छह मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे। सरकारी हाई स्कूल रुड़की, भोगपुर, उपकार नगर, राज नगर व चौगिट्टी के अलावा सेना के अस्पताल से मरीज रिपोर्ट हुए हैं। कोविशील्ड खत्म, 29,800 कोवैक्सीन की डोज बची

जालंधर : मंगलवार को भी ज्यादातर सेंटरों पर कोवैक्सीन लगेगी। सोमवार को पल्स पोलियो मुहिम की वजह से चंद सेंटरों में वैक्सीन की डोज लगी। ज्यादातर सेंटरों से लोग बैरंग लौटे। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा का कहना है कि विभाग के स्टाक में कोविशील्ड की डोज खत्म हो चुकी है। सेहत विभाग के पास 29,800 के करीब कोवैक्सीन पड़ी है। मंगलवार को वैक्सीन आने की संभावना है। सोमवार को जिले में 22 सेंटरों में 4850 लोगों को वैक्सीन लगी। मंगलवार को भी कुछ सेंटरों में वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना/वैक्सीन मीटर

24 घंटे में नए मामले : 9

कुल सक्रिय मरीज 24

घंटे में टीकाकरण : 4850

कुल टीकाकरण : 1971400

chat bot
आपका साथी